हमारे खिलाड़ियों ने सदा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बैंक का नाम ऊॅचा किया है : शरद एस. चांडक
Our players have always raised the name of the bank at national and international level: Sharad S. Chandak

IPN Live
Lucknow, 15 Dec, 2024 01:53 AMलखनऊ, 13 दिसंबर 2024 (आईपीएन)। हमारे खिलाड़ियों ने सदैव राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बैंक का नाम ऊॅचा किया है, हम आशा करते है कि सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। यह विचार शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक एवं अध्यक्ष, मण्डल कल्याण समिति शरद एस. चांडक ने के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में स्टेट बैंक अन्तर्मण्डलीय वाॅलीबाॅल टूर्नामेन्ट का उद्घाटन कर 17 मण्डलों की टीमों को शुभकामनायें देते हुये व्यक्त किये।
मंडल महामंत्री व समिति सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा, ‘‘स्टेट बैंक ने अनेक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिये हैं, विश्वास है कि यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। श्री सिंह ने बताया टूर्नामेन्ट में 13 से 16 दिसम्बर के मध्य 32 मैच खेले जायेंगे। 16 दिसम्बर को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेला जायगाा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेन्ट में अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर, बेंगलुरू, चेन्नई, चन्डीगढ़, दिल्ली, कोलकाता, पटना, गुवाहाटी, महाराष्ट्र, लखनऊ आदि 17 मंडलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
इस अवसर पर भजनलाल, एम.एल.वेंकटा शिवप्रकाश, दीपक कुमार झा (महाप्रबन्धकगण) व मंडल विकास अधिकारी-राजेश कुमार मीणा, हर्षवर्धन सिंह, अनूप त्रिपाठी, विनय पाल आदि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसबीआई स्टाफ एसो. के अध्यक्ष अजय पाण्डेय, महामंत्री दिनेश सिंह तथा आल इण्डिया स्टेट बैंक आॅफीसर्स फेडरेशन के चेयरमैन, विनय भल्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आशुतोष वर्मा एवं ब्रजेश तिवारी ने किया।
आज टूर्नामेंट में तिरुवंतपुरम ने कोलकाता को, बेंगलुरु ने भुवनेश्वर को, अहमदाबाद ने मुंबई को 2-0 से हराया तथा मैन ऑफ द मैच बेंगलुरु के सचिन को घोषित किया गया।
No Previous Comments found.