‘ISCL-2025’ का चौथा दिन : लाजबाब खेल से दर्शको का दिल जीता देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने
Day four of ‘ISCL-2025’: Young cricketers from India and abroad won the hearts of the spectators with their outstanding performance.
IPN Live
Lucknow, 16 Dec, 2025 10:45 PMलखनऊ, (आईपीएन)। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2025’ का चौथा दिन आज बेहद शानदार रहा, जिसमें देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने अपने हुनर, खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल व दमखम से रनों की बारिश कर दर्शकों का दिल जीत लिया। आई.एस.सी.एल.-2025 के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. स्टेडियम, पार्थ स्टेडियम एवं गैलेक्सी ग्राउण्ड पर कुल 7 मैच खेले गये।
विदित हो कि इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका एवं नेपाल समेत भारत के विभिन्न राज्यों की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
आई.एस.सी.एल.-2025 के अन्तर्गत प्रातःकालीन सत्र में आज सी.एम.एस. स्टेडियम में एस.जी.वी.पी. ग्लेडिएटर्स (गुजरात) एवं आस्ट्रेलियन ज्वाएस (आस्ट्रेलिया) के बीच मुकाबला हुआ। आस्ट्रेलियाई टीम ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर के दबाव में एस.जी.वी.पी. ग्लेडिएटर्स (गुजरात) की टीम टिक नहीं सकी और रनगति तेज करने के प्रयास में सभी विकेट गंवाकर मात्र 14 ओवरों में 74 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान निक पटेल ने 5 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 17 गेंदों पर 52 रन बनाये जबकि मैच ऑफ द मैच रहे अयान सोनी ने 3 ओवरों में मात्र 8 रन देकर 4 विकेट झटके।
इसी प्रकार, पार्थ स्टेडियम में डी.ए.वी. सुपर किंग्स, अमृतसर (पंजाब) एवं डी.ई.वी. स्मैशर्स (बिहार) के बीच काँटे की टक्कर हुई। बिहार टीम के दो विकेट जल्दी ही गिर गये परन्तु इसके बाद बिहार के खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए शतकीय साझेदारी निभायी और 20 ओवरों में 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में, पंजाब ने भी ठोस शुरूआत की 19.4 ओवरों में 202 रनों का लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से मैच जीत लिया। गैलेक्सी ग्राउण्ड में डी.ए.वी. रिन्होस (डी.ए.वी. नेपाल) एवं साउथ जोन टाइटंस (वेल्स तमिलनाडु) के बीच खेले गये लो-स्कोरिंग मैच में नेपाल ने तमिलनाडु को 19 रनों से हराया।
अपरान्हः सत्र में धांगधी ड्रीमर्स (एस.पी.ए. नेपाल) एवं हैदराबादी नवाब (हैदराबाद) के बीच सी.एम.एस. स्टेडियम में खेले गये मैच में हैदराबाद के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 214 रन बनाये। इसके जवाब में, नेपाल की शुरूआत बेहद कमजोर रही और पूरी टीम 14 आवरों में 78 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार, हैदराबादी नवाब ने 135 रनों की जोरदार जीत दर्ज की। गैलेक्सी ग्राउण्ड-बी में खेले गये मैच में बाल भवन लायन्स (दिल्ली) ने आर.सी.ए. सुपर स्टार्स (श्रीलंका) को 9 विकेट से हराया।
इसके अलावा, दिन-रात्रि का पहला मैच सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सी.एम.एस. स्टेडियम में सुपर जाइन्ट्स (कोलकाता) एवं ग्लोबल माइटी (जी बी स्कूल, नेपाल) के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच स्पोर्टस गैलेक्सी ग्रउण्ड पर एस्टर नाइट (एस्टर नोएडा) एवं मैम्स एलाइट टाइगर्स (मैम्स उत्तराखंड) के बीच खेला गया। इन दोनों की मैचों में देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में कल 17 दिसम्बर को चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेंगे, जिसमें चारों पूल की प्रथम व दूसरे स्थान पर रही टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। क्वार्टर फाइनल के अन्तर्गत दो मैच सी.एम.एस. स्टेडियम में जबकि दो मैच स्पोर्टस गैलेक्सी ग्राउण्ड-बी पर खेले जायेंगे। पहले क्वार्टर फाइनल में पूल-ए की टॉप टीम का मुकाबला पूल-सी की द्वितीय स्थान की टीम से सी.एम.एस. स्टेडियम होगा जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में पूल-सी की टॉप टीम पूल-ए की द्वितीय स्थान की टीम से भिड़ेगी। इसी प्रकार, तीसरे क्वार्टर फाइनल में पूल-बी की टॉप टीम पूल-डी की द्वितीय स्थान की टीम से जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल में पूल-डी की टॉप टीम का मुकाबला पूल-बी की द्वितीय स्थान पर रही टीम से होगा।

No Previous Comments found.