ISKCON लखनऊ में मनाया गया दही हांडी उत्सव

Dahi Handi festival celebrated in ISKCON Lucknow

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 9 Sep, 2023 01:02 AM
लखनऊ, 08 सितंबर 2023 (आईपीएन)। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन लखनऊ में शुक्रवार को मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास द्वारा इस्कॉन के संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ति श्रीमद् ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद की 127वीं व्यास पूजा आविर्भाव दिवस एवं नंदोत्सव तथा दही हांडी (5 दही हांडियों के साथ) उत्सव को मनाया गया।

मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने श्रील प्रभुपाद के 127वें आविर्भाव दिवस (जन्मदिवस) के अवसर पर भक्तों को कथा मे बताया कि गुरू एवं भगवान के प्रति शरणगाति, सेवा  एवं समर्पण का भाव हमें श्रील प्रभुपाद के आचरण से सीखना चाहिए l गुरू का आदेश कि पाश्चात्य देशों मे हरिनाम का प्रचार किया जाये को मानते हुए श्रील प्रभुपाद 70 वर्ष की आयु में मात्र 40/- रूपये लेकर अमेरिका गये और 12 वर्ष मे सम्पूर्ण विश्व मे भगवान कृष्ण के 108 मंदिरों का निर्माण कराया और श्रीमद भगवत गीता एवं हरिनाम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया l श्रील प्रभुपाद ने 10 वर्षों तक़ वृन्दावन धाम मे वास करते हुए श्रीमद भगवत गीता, श्रीमद भागवतम सहित 90 शास्त्रों का टीका किया और आम जनमानस को सरल भाषा में वैदिक साहित्य उपलब्ध कराया l
       कार्यक्रम के अंत मे भक्तों ने दही हांडी उत्सव बहुत ही धूम-धाम से मनाया l सिद्धार्थ प्रभु जी एवं राधिका माता दही हांडी उत्सव के विजेता रहे, जिन्हे मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया l

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.