UP कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी का PM मोदी के ध्यान पर हमला

UP Congress spokesperson Anshu Awasthi attacks PM Modi's attention

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 31 May, 2024 08:59 PM

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान पर हमला बोला :-


नरेंद्र मोदी के ध्यान में एक प्रधानमंत्री का कर्तव्य नहीं एक कलाकार की कलाबाजी है, जो अपनी हारी हुई बाजी की आखिरी चाल चल रहा है 


6 चरणों के मतदान के बाद सत्ता से बेदख़ल हो रहे नरेंद्र मोदी जनता की आँखों में धूल झोंकने की जितनी कोशिश कर रहे हैं, उनकी हर कोशिश उन्हें जनता की नज़रों से उतना ही गिराती जा रही है ।


   मोदी जी, देश की जनता ने तो अपना ध्यान रखने को प्रधानमंत्री पद पहुंचा कर भरोसा किया लेकिन आप ध्यान नहीं दे पाए, जो 10 सालों में ध्यान करना था,तो इन मुद्दों पर ध्यान देते तो आज देश में ये हालत न होती 

????????


▪️ मध्यप्रदेश में BJP नेताओं ने दलित बेटी का यौन शोषण कर उसकी और उसके परिवार की सिलसिलेवार हत्या कर दी, आपको इसका ध्यान कब आयेगा?


▪️ उत्तर प्रदेश में आपके मंत्री के बेटे ने 9 किसानों को थार से कुचलकर मार दिया, आपको इसका ध्यान कब आयेगा?


▪️ दिल्ली बॉर्डर पर 700 से अधिक किसान आंदोलन करते करते मर गए, आपको इसका ध्यान आया कभी ?


▪️ दिल्ली में खिलाड़ी बेटियाँ न्याय की गुहार लगाकर प्रदर्शन करती रहीं, आप BJP के बलात्कारी सांसद को बचाते रहे, कुछ ध्यान है ?


▪️ मध्यप्रदेश के सीधी जिले में BJP नेता ने आदिवासी युवक के मुँह पर पेशाब की, शायद आपके ध्यान में यह मुद्दा आया ही न हो।


▪️ BJP विधायक कुलदीप सेंगर के कृत्यों से पूरा देश शर्मिंदा हुआ, आप जब ध्यान लगाओगे तो सबसे पहले वही पीड़िता की आत्मा आपसे सवाल करती नज़र आयेगी।


▪️ हर प्रदेश में भर्ती और पेपर लीक घोटाले हुये, आपके ध्यान में इससे निपटने की कोई योजना कभी नहीं आई ? क्यों ?


▪️ कोविड से 50 लाख से अधिक मौतें हुई, आपने आँकड़े छिपाकर ध्यान भटकाने का काम किया, लोग मरते रहे और आप ताली और थाली बजवाकर ध्यान भटकाते रहे।


▪️ बेरोज़गारी ने 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन आपने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। आप हिन्दू मुसलमान की राजनीति करते रहे, देश के लोग बेरोज़गार मरते रहे।


▪️ महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है, आप इस पर ध्यान देने की बजाय ध्यान करने की नौटंकी कर रहे हैं। कभी ग़रीबों का घर कैसे चलता है, इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया ?


▪️ देश का व्यापारी GST के खेल में उलझकर रह गया, आप अपने दो मित्रों पर ध्यान देते रहे। जनता बिलखती रही, आप मित्रों को हंसाते रहे।


मोदी जी,

*आप असली मुद्दों पर ध्यान देते और जनता का ध्यान रखते, तो आज ये ध्यान करने की नौटंकी नहीं करनी पड़ती। आप जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं, लेकिन जनता को आपके 10 वर्षों के सारे झूठे वादे ध्यान आ जाते हैं। मोदी जी, एक बात हमेशा ध्यान रखना ! आप किसी को कुछ समय के लिए बेवक़ूफ बना सकते हैं, हर किसी को हमेशा के लिये नहीं।*


*देश की जनता लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवें चरण में अपने मुद्दों पर ध्यान रखकर वोट देने जा रही है जिन पर मोदी जी जवाब नहीं दे पा रहे*

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.