UP कांग्रेस बोली : अब्बास अंसारी की विधायकी जाने के लिए सुभासपा और ओमप्रकाश राजभर जिम्मेदार
UP Congress said: Subhaspa and Omprakash Rajbhar are responsible for Abbas Ansari losing his MLA post

IPN Live
Lucknow, 2 Jun, 2025 04:19 PMलखनऊ, (आईपीएन)। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधायक सदस्यता जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि अब्बास अंसारी की विधायकी सदस्यता जाने के लिए सुभाषसपा और ओमप्रकाश राजभर जिम्मेदार हैं।
अवस्थी ने कहा कि अब्बास अंसारी पर साजिशन मुकदमा लिखाया गया और ओमप्रकाश राजभर चुपचाप देखते रहे। सत्ता के नशे में आंखें बंद करके भाजपा की गोद में बैठ गए हैं ओमप्रकाश राजभर। उपचुनाव में जनता सुभाषसपा और भाजपा दोनों को सबक सिखाएगी और ओमप्रकाश राजभर का अहंकार तोड़ेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उपचुनाव में जनता इंडिया गठबंधन को जिताकर, ओमप्रकाश राजभर की साजिश को बेनकाब करेगी।
No Previous Comments found.