UP CONGRESS बोली : CM योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए
UP Congress said: CM Yogi Adityanath should resign and go to the monastery

IPN Live
Lucknow, 9 Apr, 2025 02:22 AMलखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आईपीएल को दिए अपने बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर वापस मठ चले जाना चाहिए।
अजय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के कानून-व्यवस्था के संदर्भ में जो टिप्पणी की है, उसका हम सब प्रदेशवासी स्वागत करते हैं। अब तो कोर्ट ने भी मान लिया की यहां जंगलराज है। उम्मीद है, मुख्यमंत्री भी अपना कुशासन जल्दी मान लेंगे।
सर्वाधिक पसंद
Ganga is not only the mother of Hindus but of the entire world: Ramashish
There should be constructive changes in the education system: Dr. Roger Kingdon
Christian community came out in protest against Pahalgam attack, demonstration held in Lucknow
WATCH: Municipal Commissioner Gaurav Kumar did a surprise inspection of Lucknow city, gave instructions
No Previous Comments found.