स्वामी प्रसाद मौर्य बोले : सपा आजम खां के नाम पर “घड़ियाली आंसू” बहा रही है

Swami Prasad Maurya said: SP is shedding crocodile tears in the name of Azam Khan.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 10 Oct, 2025 04:28 PM
लखनऊ, (आईपीएन)। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खां की हालिया मुलाकात पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मौर्य ने कहा कि दोनों एक ही पार्टी के बड़े नेता हैं, इसलिए यह मुलाकात सामान्य है, लेकिन अब समाजवादी पार्टी आजम खां के नाम पर “घड़ियाली आंसू” बहा रही है। 
उन्होंने कहा कि जब आजम खां को राजनीतिक दुर्भावना के चलते जेल भेजा गया था, उस समय समाजवादी पार्टी ने उनके बचाव में आवाज तक नहीं उठाई। 
मौर्य ने सवाल किया कि जहां सपा को आजम खां के सम्मान में सड़क पर उतरना चाहिए था, वहां पार्टी मौन साधे बैठी थी। अब उनके लिए घड़ियाली आंसू बहाने से क्या फायदा?

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.