UP में सिटी मजिस्ट्रेट के बिगड़े बोल, तो मुख्य सचिव से हुई शिकायत
City Magistrate in UP speaks rudely, complaint lodged with Chief Secretary

IPN Live
Lucknow, 9 Oct, 2025 06:01 PMलखनऊ, (आईपीएन)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के मुख्य सचिव को शिकायत भेज कर सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई सुनील कुमार त्रिवेदी द्वारा उनके पार्टी के हरदोई पदाधिकारियों के साथ की गई अभद्रता की जांच और कार्यवाही की मांग की है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के जोनल प्रभारी हरदोई निवासी विमलेश शर्मा की लिखित सूचना के अनुसार आज पार्टी के कार्यकर्ता ज्ञापन देने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय गए थे. वहां सुनील त्रिवेदी ने ज्ञापन लेने की जगह इन लोगों को कहा कि रोज-रोज ज्ञापन देकर क्यों खुजली किए रहते हो. साथ ही उन्होंने हमेशा के लिए ज्ञापन लेने से मना कर दिया.
अमिताभ ठाकुर ने सुनील त्रिवेदी के इस कार्य को प्रथमदृष्टया घोर अनुशासनहीनता और सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का खुला उल्लंघन बताते हुए जांच कर कर आरोप सहित पाए जाने पर पद से हटाते हुए विधिक कार्रवाई की मांग की है.
No Previous Comments found.