BJP का AKHILESH YADAV पर तंज, बोली : प्रायश्चित करना है तो राजनीति छोड़िये और संन्यास लीजिये
BJP taunts AKHILESH YADAV, says: If you want to atone, then leave politics and retire.

IPN Live
Lucknow, 28 Feb, 2025 02:22 PMलखनऊ, (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता एसएन सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव को शांतिपूर्ण महाकुंभ संपन्न होने का बेहद अफसोस है।
प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि अखिलेश जी को यदि अफसोस है तो उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए और प्रायश्चित करने के लिए उन्हें राजनीति छोड़कर सन्यास लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान की शरण में जाकर अखिलेश को उनसे प्रार्थना करनी चाहिए कि उनसे और उनकी पार्टी से जो भी गलत कार्य हुए हैं उसके लिए उन्हें क्षमा करें।
No Previous Comments found.