भाजपा बोली : अखिलेश जब बोलेंगे हिंदू विरोध में ही बोलेंगे

BJP said: Whenever Akhilesh speaks, he will speak against Hindus only

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 9 Jul, 2025 12:04 PM
लखनऊ, (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अखिलेश जब भी मुँह खोलेंगे हिन्दू विरोध में ही बोलेंगे। वैसे भी अखिलेश की आधुनिक तकनीकी एक जाति और धर्म तक सीमित है। 
भाजपा उत्तर प्रदेश के मीडिया विभाग में पैनलिस्ट एसएन सिंह ने आईपीएल को दिए अपने बयान में कहा कि अखिलेश जी जब भी मुँह खोलेंगे हिन्दू विरोध में ही बोलेंगे। वैसे भी अखिलेश जी की आधुनिक तकनिकी एक जाति और धर्म तक सीमित है। अखिलेश को हिंदू सनातन धर्म अच्छा नहीं लग रहा है। भारत में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा, कोई ऐसा राजनीतिक व्यक्ति नहीं होगा जो जिस धर्म में होगा वह उसकी इतनी बुराई करेगा जैसे अखिलेश यादव करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि अखिलेश जी तुष्टीकरण छोड़िए और विकास की बात करिए। 
भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश पर तंज करते हुए कहा कि आपके समय कावड़ यात्रा बंद हो जाती थी और आज योगी सरकार में आधुनिक तकनीक के माध्यम से कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.