भाजपा बोली : महिला अपराध से संबंधित मामलों में कार्रवाई करने में सबसे आगे है UP

BJP said: UP is at the forefront in taking action in cases related to crimes against women

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 17 Jun, 2025 09:02 PM

लखनऊ, (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता एसएन सिंह ने जारी अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार की 'इंवेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल अफेंस' की जून महीने की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि यूपी महिला अपराध से संंबंधित मामलों में कार्रवाई करने और उन्हें सुलझाने के मामले में सबसे आगे है।

इसका सारा श्रेय देश की उन माताओं बहनो को जाता है जिन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाई, मोदी-योगी के नीतियों पर भरोसा दिखाया। श्रेय सीएम योगी को जिन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपराधियों पर कठोर और पारदर्शी नीति अपनायी।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.