BJP बोली : RSS की विचारधारा को अपनाने के लिए राष्ट्रवाद को अपनाना होगा जो अखिलेश यादव से नहीं होगा
BJP said: To adopt the ideology of RSS, one has to adopt nationalism which Akhilesh Yadav will not be able to do

IPN Live
Lucknow, 16 Aug, 2025 08:42 PMलखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश भाजपा का कहना है कि अखिलेश यादव ने आरएसएस पर कहा है कि इन्हें अंग्रेजों को बधाई देना चाहिए। अखिलेश ने विदेश नीति पर भी सवाल खड़े किए। ऐसे में आरएसएस की विचारधारा अपनाने के लिए राष्ट्रवाद को अपनाना होगा जो अखिलेश यादव से होगा नहीं।
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एस एन सिंह ने आईपीएन को दिए आपने बयान में कहा कि जिस पार्टी की विचारधारा औरंगजेबवाद, अपराधवाद, परिवारवाद, जातिवाद से ग्रसित हो वह राष्ट्रवाद को कैसे जानेगा। प्रवक्ता ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा अपनाने के लिए राष्ट्रवाद को अपनाना होगा जो अखिलेश यादव से होगा नहीं।
No Previous Comments found.