BJP बोली : कावड़ को न मानने वाले कावड़ पर नहीं मोहर्रम पर करें पीएचडी

BJP said: Those who do not believe in Kavad should do PhD on Moharram and not on Kavad

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 25 Jul, 2025 03:42 PM

लखनऊ, (आईपीएन)। कावड़ियों को लेकर एआइएमआइएम (AIMIM) के आए विवादित बयान पर भाजपा काफी नाराज दिख रही है। भाजपा ने तत्काल पलटवार करते हुए कहां है कि कावड़ को न मानने वाले कावड़ पर पीएचडी न करें उन्हें मोहर्रम पर एचडी करनी चाहिए।

गौरतलब है कि UP में AIMIM के अध्यक्ष शौकत अली ने हाल ही में दिए अपने बयान में कावड़ियों को उत्पाती बताया है। उन्होंने कहा है कि तथाकथित कांवड़ियों की जगह जेल है। 

एआइएमआइएम के आए इस बयान से नाराज उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एसएन सिंह ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि जो लोग न कावड़ वाले हैं न कावड़ को मानते है, वह अपनी पीएचडी कावड़ पर कम करें तो ही अच्छा है। प्रवक्ता ने कहा कि कावड़ को न मानने वालों को यदि एचडी करनी ही है तो वह मोहर्रम व ताजिए पर पीएचडी कर सकते हैं। यदि भारत में नहीं कर सकते हैं तो पाकिस्तान की ओर रुख कर सकते हैं। लेकिन बार-बार इस तरीके से किसी एक धर्म पर सवाल उठाना ठीक नहीं है यदि कावड़ वाले कुछ कह दिए तब क्या होगा। 

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.