BJP ने कहा : MLC चुनाव में सपा - कांग्रेस की नूराकुश्ती आयी सामने
BJP said: The tug of war between SP and Congress came to the fore in the MLC elections.

IPN Live
Lucknow, 12 Oct, 2025 12:46 AMलखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश भाजपा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद चुनावों ने एक बार फिर यह साफ़ कर दिया है कि विपक्ष की राजनीति अब सिर्फ़ कुर्सी की कुश्ती और स्वार्थ की सियासत बनकर रह गई है। भाजपा का साफ कहना है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, जो कल तक “गठबंधन की नैया” एक साथ खेने का दावा करते थे, आज एक-दूसरे के खिलाफ़ मोर्चा खोल चुके हैं। जनता समझ चुकी है — यह गठबंधन नहीं, ठगबंधन था!
इस संबंध में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने IPN से बातचीत में कहा कि “जब विपक्ष आपस में ही एक-दूसरे को मात देने में व्यस्त है, तब भाजपा जनता की सेवा में निरंतर लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वच्छ, सशक्त और निर्णायक नेतृत्व शैली ने उत्तर प्रदेश में सुशासन का ऐसा मॉडल खड़ा किया है जो देश के लिए उदाहरण बन गया है।”
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं की राजनीति अब विकास नहीं, विफलता का प्रतीक बन चुकी है। जहाँ भाजपा रोज़गार, निवेश, कानून व्यवस्था और जनकल्याण के मुद्दों पर काम कर रही है, वहीं विपक्ष भ्रम और भ्रमण की राजनीति में उलझा हुआ है।
“जनता सब देख रही है — एक तरफ़ योगी आदित्यनाथ की ईमानदार नेतृत्व क्षमता है, और दूसरी तरफ़ सत्ता की भूख से ग्रस्त बिखरा हुआ विपक्ष। भाजपा हर चुनाव में जनविश्वास और योगी जी की छवि के बल पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।”
No Previous Comments found.