BJP बोली : कांग्रेसियों की इस हरकत का खामियाजा समूचे विपक्ष को भुगतना पड़ेगा

BJP said: The entire opposition will have to bear the brunt of this act of the Congress

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 28 Aug, 2025 04:07 PM
लखनऊ, (आईपीएन)। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली दिए जाने से आगबबूला भाजपा ने कहा है कि कांग्रेसियों की इस हरकत का खामियाजा समूचे विपक्ष को भुगतना पड़ेगा। 

भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा है कि बिहार नालंदा विश्वविद्यालय की धरती, बिहार ज्ञान की धरती जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, उस धरती पर प्रधानमंत्री की मां के प्रति अपशब्द देश बर्दाश्त नहीं करेगा। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की लम्पटई से देश आक्रोशित है। ऐसे में कांग्रेसियों की इस हरकत का खामियाजा समूचे विपक्ष को भुगतना पड़ेगा। 

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.