BJP बोली : एग्जिट पोल के नतीजों ने अखिलेश यादव की नींद हराम कर दी है

BJP said: Exit poll results have given Akhilesh Yadav sleepless nights.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 13 Nov, 2025 01:16 PM

दिल्ली, (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता एस एन सिंह ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा है कि बिहार में हुए चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नींद हराम कर दी है। 

बिहार चुनाव के रुझान बता रहे हैं, जहाँ -जहाँ योगी जी ने प्रचार किया है वहां NDA की भारी जीत हो रही है और जहाँ अखिलेश यादव गए है वहाँ महागठबंधन की हार हो रही है। इसीलिए कहा गया है कर्म ही फलता है। जैसा करोगे वैसा भरोगे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.