बुलडोजर पर BJP बोली : कोर्ट की आड़ में गरीबों की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा

BJP bid on bulldozer: Land of poor will not be allowed to be encroached under the cover of court

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 18 Sep, 2024 12:05 AM
लखनऊ, 17 सितम्बर 2024 (आईपीएन)। बुलडोजर के विषय पर सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार को आए फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एसएन सिंह ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गैर विधिक कार्य नहीं करती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी या कांग्रेस पार्टी को यदि ऐसा लगता है कि गरीबों की जमीनों पर यदि कब्जा किया गया है तो सरकार उस पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो ऐसा नहीं हो सकता। जो सरकारी जमीन है जो गरीबों की जमीन है भाजपा सरकार निश्चित तौर पर विधिक दायरे में उसको खाली करावेगी।
श्री सिंह ने कहा कि  सरकार कोर्ट के अनुपालन के अनुसार ही कार्य करती है। यदि किसी को ऐसा लगता है कि कोर्ट की आड़ में गरीबों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा तो ऐसा तो नहीं होने दिया जाएगा।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.