BJP का अखिलेश यादव पर हमला, बोली : अखिलेश के बिहार में जाने का परिणाम भी शून्य ही होगा

BJP attacks Akhilesh Yadav, says: The result of Akhilesh going to Bihar will also be zero

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 31 Aug, 2025 04:57 PM

लखनऊ, (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में चुनावी यात्रा के संदर्भ में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा का कहना है कि बिहार में अखिलेश यादव का जब सब कुछ शून्य है तो उनके वहां जाने का परिणाम भी शून्य ही होगा।

भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता एसएन सिंह ने इस संदर्भ में आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि कल बिहार में पोलिटिकल टूरिज़म का नजारा देखने को मिला। UP के भी कुछ नेता पहुँच गए थे, उनसे पूछिए उनका बिहार में है क्या ? कितने विधायक है -शून्य, कितने सांसद है - शून्य, कितना मत प्रतिशत है - शून्य। उन्होंने कहा कि जब सब कुछ शून्य है तो अखिलेश के बिहार में  जाने का परिणाम भी शून्य होगा। 

प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि गए भी तो जनता को नहीं अपराधी को गले लगा रहे हैं, स्वभाव ही ऐसा है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.