समाजवादी पार्टी पर हमलावर BJP बोली : यह लोग रोने और हंसने का कार्य राजनीति के लिए करते हैं
Attacking Samajwadi Party, BJP said: These people do the work of crying and laughing for politics.
IPN Live
Lucknow, 3 Feb, 2025 12:01 PMलखनऊ, (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता एसएन सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दुनिया में एकलौती पार्टी है समाजवादी पार्टी जिसके अंदर कोई सवेदना नहीं है जिसके रोने और हसने में भी राग भरा हुआ है द्वेष भरा है, घृणा भरी है राजनीति भरी हुई है। उन्होंने कहा कि खुद अपराध करके कहती है, लड़के हैं गलती हो जाती है।
भाजपा प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि जिसका पूरा साम्राज्य भ्रस्टाचार और व्यभिचार पर टिका बना है उसे नाटक नहीं करना चाहिए।
No Previous Comments found.