राम गोपाल यादव के बयान से नाराज BJP बोली : ऐसे बयान लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता का उल्लंघन

Angered by Ram Gopal Yadav's statement, BJP said: Such statements are a violation of democracy and independence of judiciary.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 25 Nov, 2024 05:14 PM

लखनऊ, 25 नवंबर 2024 (आईपीएन)।भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि संभल की घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव का बयान अति निंदनीय है।

भाजपा प्रवक्ता एसएन सिंह ने आईपीएन को दिए अपने बयान में बताया कि रामगोपाल यादव ने कहा कि जज इस तरह से फैसला देने लगे तो लोग देश में आग लगा देंगे। ऐसे में राम गोपाल यादव का बयान अनुशासनहीनता और समाज में अशांति फैलाने वाला है। इस प्रकार के बयान लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता का उल्लंघन करते हैं।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.