AKHILESH ने कहा : महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं लेकिन सरकार आँकड़ा घटाकर दिखा रही
AKHILESH said: About 60 crore people have taken bath in Mahakumbh but the government is showing the figure by reducing it.
IPN Live
Lucknow, 15 Feb, 2025 04:10 PMलखनऊ, 15 फरवरी 2025 (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यहाँ पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि हमारा तो मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। सरकार इसलिए आँकड़ा घटाकर दिखा रही है क्योंकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट के बारे में स्टडी करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और प्रबंधन नहीं किया गया था। जो भाजपा सरकार की नाकामी है। इसीलिए मेला फेल हो जाने के बाद ये जानबूझकर कम गिनती दिखा रहे हैं। ये मंच से मेले के बारे में चाहे कुछ बोलें लेकिन मन से ये भी जानते हैं कि मेले की असफलता के पीछे उनकी अपनी कमियाँ-ख़ामियाँ रही हैं, जिससे देश और दुनिया में उप्र की छवि को बहुत ठेस पहुँची है।
मेले के ख़राब इंतज़ाम और बीसों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर होने की वजह से लाखों-करोड़ों बड़े-बुजुर्ग यहाँ नहीं आ पाए। महँगाई की वजह से ग़रीब यहाँ तक नहीं पहुँच पाए। और तो और प्रयागराज के लाखों स्थानीय निवासी भी जाम और मेहमानों की वजह से स्नान नहीं कर पाये। इसलिए हमारी माँग है कि मेले में व्यवस्थाओं को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया जाए जिससे जो वृद्ध, ग़रीब या प्रयागराजवासी स्नान से वंचित रह गये हैं, उनको पुण्य कमाने का अवसर मिल सके।
व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वो हमारी पार्टी का सोशल मीडिया नहीं चला रहे पहली बात । वो हमारे व्यापार दल के नेता बनाए गए और वो व्यापारियों के साथ हो रहे भेद भाव की बात सामने रख रहे हैं। जीएसटी को लेकर व्यापारी चिंतित है और सरकार के इलेक्टोरल बॉन्ड की वजह से हमें महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं चीजों की वजह से महंगाई बढ़ रही है, और यही बात वो उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने पुलिस को पूरा बीजेपी बना दिया है और मैं कहूंगा की आप बीजेपी वाली टोपी लगाइए।
अखिलेश ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट सबसे ज़्यादा कुंभ में फेल हुआ 300 किलोमीटर लंबा जाम। इस आयोजन ने इनके विकसित भारत की पोल खोल दी और जो पोल खुलने से डर रहे वो सपा सोशल मीडिया पर हमला कर रहे। उन्होंने कहा कि कुम्भ का मिस मैंनेजमेंट उजागर हो जायेगा इसलिए सरकार सही आंकड़ा नहीं बता रही है।
एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि बहुत जल्दी बजट आने वाला है, सारी बातें साफ हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इंडस्ट्रियल पालिसी नहीं बनायीं इसका मतलब ये है कि कोई कोई इंवेस्टमेंट आया ही नहीं। अखिलेश ने कहा कि 40 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट मामले की वेबसाइट ही नहीं चल रही है। कहा कि डिजिटल कुम्भ आयोजन किया लेकिन डिजिट नहीं बता पा रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि सरकार को पता नहीं क्या समस्या है कि हम उन्हें समस्या बता रहे हैं तो उन्हें प्रॉब्लम है। उन्होंने कहा कि 144 साल बाद कुम्भ कि बात फ़र्ज़ी बात है।
अखिलेश ने कहा कि मैंने अपने समय मेला अधिकारी से कहा था कि साधु संत जो कहें वो करना है।
अखिलेश ने कहा कि भारत सरकार से मांग करता हूँ कि अकबर का किला उत्तर प्रदेश को दान कर दें।
प्रेस वार्ता में अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि मैं इस कुंभ में एक बात तो जरूर सीखी है वह यह कि कपड़े पहनकर स्नान करना चाहिए।
एक अन्य सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि एक विधानसभा में चार सौ बीसी चल सकती है लेकिन 403 विधानसभा सीटों पर चार सौ बीसी नहीं चल सकती।
प्रेस वार्ता से पूर्व वरिष्ठ कवि व समाजवादी चिंतक उदय प्रताप सिंह का सम्मान कार्यक्रम हुआ। स्वामी ओमा द अक ने अपनी संस्था अक से उन्हें सम्मानित किया तो अखिलेश यादव ने भी उदय प्रताप सिंह को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

No Previous Comments found.