AKHILESH YADAV बोले : हमने पुलवामा, पहलगाम मामले में इस्तीफा नहीं मांगा लेकिन अहमदाबाद मामले में जिम्मेदार व्यक्ति को इस्तीफा दे देना चाहिए
AKHILESH YADAV said: We did not ask for resignation in Pulwama, Pahalgam case but the person responsible in Ahmedabad case should resign

IPN Live
Lucknow, 17 Jun, 2025 03:04 PMलखनऊ,(आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज की जमीन पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों की नजर है। प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता के विषय पर अखिलेश यादव का स्पष्ट कहना है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का सरकारी विद्यालयों की शिक्षा के स्तर में सुधार का कोई अपना एजेंडा नहीं है। सपा प्रमुख अखिलेश मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना मामले में अखिलेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक किसी का इस्तीफा नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम पुलवामा में इस्तीफा नहीं मांग रहे थे, हम पहलगाम में इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं लेकिन इस मामले में सरकार को, जिम्मेदार व्यक्ति को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
अखिलेश ने कहा कि बातें तो तमाम तरह की हो रही है उनमें एक बात यह भी कहीं जा रही है कि जब से निजीकरण की व्यवस्था को अपनाया जा रहा है तब से कुछ एक ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि निजीकरण प्रक्रिया का लाभ उठा जिम्मेदार पदों पर अपने लोगों को बैठने की मंशा के तहत कहीं ऐसा तो नहीं कि गैर जानकार लोगों को भर लिया जा रहा हो।
बातचीत के दौरान अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा के प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। भाजपा के एजेंडे में उद्योग, कारोबार और नौकरी नहीं है, इनके एजेंडे में महंगाई और भ्रष्टाचार है।
No Previous Comments found.