दिल्ली बम ब्लास्ट साक्ष्य छेड़छाड़ मामले में AAS ने की कार्यवाही की मांग, गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भेजी शिकायत
AAS demands action in Delhi bomb blast evidence tampering case, sends complaint to Home Minister and Information and Broadcasting Minister
IPN Live
Lucknow, 11 Nov, 2025 12:47 PMलखनऊ, (आईपीएन)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद कुछ मीडिया चैनलों के द्वारा मौके पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ किए जाने तथा सूत्रों के आधार पर विरोधाभासी खबरें चलाई जाने की मामले में शिकायत भेजी है।
भारत के गृह मंत्री तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि एनडीटीवी व आज तक सहित कुछ मीडिया चैनल के पत्रकारों द्वारा मौके पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने और उन्हें उठाकर अन्य स्थानों पर ले जाने के तथ्य सामने आए हैं। बम ब्लास्ट के घटना स्थल पर इस प्रकार साक्ष्यों से छेड़छाड़ प्रथमदृष्टया गंभीर मामला होने के साथ आपराधिक कार्य भी दिखता है।
अतः उन्होंने मौके के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के साथ ऐसा करने वाले मीडिया के लिए खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर ने आज तक तथा टाइम नाउ नवभारत द्वारा सूत्रों के आधार पर मौके पर इस्तेमाल किए गए कार के मालिक के संबंध में विरोधाभासी खबरें चलाएं जाने के मामले में भी जांच और कार्रवाई की मांग की है।

No Previous Comments found.