MLA विनय वर्मा पर अफसर को धमकाने के खिलाफ AAS ने की FIR की मांग

AAS demands FIR against MLA Vinay Verma for threatening an officer

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 12 Nov, 2025 05:40 PM

लखनऊ, (आईपीएन)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल एस विधायक विनय वर्मा द्वारा सिद्धार्थनगर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कमल किशोर को सार्वजनिक रूप से धमकाने और गाली गलौज किए जाने के मामले में एफआईआर की मांग की है.

लोक शिकायत के माध्यम से इंस्पेक्टर सदर सिद्धार्थनगर को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल इस वीडियो में विनय वर्मा कौशल किशोर को नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा, जूते से पीटूंगा जैसी बातें कह रहे हैं, जो बीएसएस की धारा 221, 224, 351, 352 और 356 में संज्ञेय अपराध है.  

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि विनय वर्मा के सत्ता पार्टी से विधायक होने के कारण पीड़ित और प्रशासन डर के मारे मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नितांत आवश्यक है.

अतः उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र को इस संबंध में प्रथम सूचना मानते हुए एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने प्रार्थना पत्र की प्रति डीजीपी यूपी और एसपी सिद्धार्थनगर सहित अन्य को भी भेजी है.

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.