संसद में DMK MP के बयान पर हंगामा : सेंथिल कुमार ने कहा - गौमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है BJP

Uproar over DMK MP's statement in Parliament: Senthil Kumar said - BJP wins elections in cow urine states.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 5 Dec, 2023 06:44 PM
संसद में DMK MP के बयान पर हंगामा : सेंथिल कुमार ने कहा - गौमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है BJP

नई दिल्ली, 05 दिसम्बर 2023 (आईपीएन)| संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसमें विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी बात होने लगी. इस दौरान मंगलवार को कार्यवाही के दौरान द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधा और फिर खुद घिर गए.

सदन में चर्चा के दौरान सांसद सेंथिल कुमार ने कहा कि बीजेपी की चुनाव जीतने की शक्ति मुख्य रूप से हिंदी भाषी राज्यों तक सीमित है, या यूं कहें गौमूत्र राज्यों तक सीमित है. तुम लोग दक्षिण भारत नहीं आ सकते.

सेंथिल कुमार का ये बयान पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर तंज कसते हुए था. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी सरकार बना रही है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा मिजोरम में ZPM (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) विजयी हुई है.

बीजेपी सांसद नेकहा : PM मोदी भारत के ही नहीं अंतरराष्ट्रीय नेता बन चुके हैं

अब सेंथिल कुमार के बयान पर हंगामा मचा है. बीजेपी सांसद जगन्‍नाथ सरकार ने इसपर कहा कि बीजेपी को पूरा देश स्वीकार कर रहा है. जो टिप्पणियां कर रहा है उसको ज्ञान नहीं है. उसके भारत की संस्कृति का पता नहीं है. लेकिन हम सबको पता है कि लोग बीजेपी और पीएम मोदी में भरोसा जताते हैं. वह भारत के ही नहीं अंतरराष्ट्रीय नेता बन चुके हैं.


सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.