ब्राम्हण विधायक इस्तीफा देकर पूरी ताकत के साथ मैदान में आयें, कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन करेगी: अजय राय
The Brahmin MLA should resign and enter the fray with full force; the Congress party will support him: Ajay Rai
IPN Live
Lucknow, 29 Dec, 2025 07:09 PMलखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि ब्राम्हण विधायक पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ें। इस्तीफा देकर मैदान में आयें, कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन करेगी।
पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में श्री राय ने कहा कि जिस अपेक्षा से जनता ने उन्हें चुनाव जिताकर भेजा था उस पर वो खरे नहीं उतर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बैठक तो बहुत पहले करना चाहिए था। उनका कहना है कि वो सड़क पर उतरकर मैदान में आयें और मजबूती के साथ लड़े। कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्हांेने कहा कि इस मसले पर केशव प्रसाद मौर्या बयान दें या पंकज चौधरी से बयान दिलाया जाये। पर इसके पहले भी भाजपा की अन्य विरादरियों की बैठक हुई है, उस पर कोई नोटिस नहीं लिया गया न ही कोई बयान दिलाया गया। आजकल ब्राम्हण विधायक बैठ रहे हैं तो उनके खिलाफ काईवाई की बात की जा रही है। इसका मतलब ब्राम्हणों का पूरी तरह से अपमान किया जा रहा है, उनको दबाया जा रहा है। ब्राम्हण विरोधी होने का प्रमाण बताते हुए राय ने कहा कि योगी जी की सरकार बनते हुए सबसे पहले छापा हरिशंकर तिवारी के हाते पर डाला गया। विनोद उपाध्याय को फर्जी इनकाउन्टर में मारा गया। वहीं दूसरी ओर योगी जी के जितने भी कृपा पात्र हैं वो सब बुलेटपू्रफ गाड़ियों में घूम रहे हैं।

No Previous Comments found.