भाजपाई शासन-प्रशासन, झूठ बोलने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना ले: अखिलेश यादव
The BJP government and administration should create a WhatsApp group for spreading lies: Akhilesh Yadav
IPN Live
Lucknow, 19 Jan, 2026 12:46 AMलखनऊ, (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काशी में कॉरिडोर के नाम पर मणिकर्णिका घाट पर तोड़ फोड़ मामले में कहा कि ‘मुख्य’ कह रहे हैं ‘कुछ नहीं हुआ’। दूसरी तरफ़ ‘अपर’ बिन आँख मिलाए, गोलमोल-टालमटोल अंदाज़ में कह रहे हैं ‘कुछ था’। उन्होंने कहा कि झूठ के संग यही सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसके दो रूप हो सकते हैं।
अखिलेश यादव ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि भाजपाई शासन-प्रशासन पहले मिल बैठकर तय कर ले कि सच को छुपाने के लिए झूठा बयान क्या देना है, नहीं तो ‘दो-बयानी’ से झूठ की कलई खुल जाती है और जनता के बीच उनकी खिल्ली उड़ती है साथ ही शासन-प्रशासन को नज़र चुरा कर बात करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि भाजपाई शासन-प्रशासन, झूठ बोलने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना ले।

No Previous Comments found.