बिहार में बहार, खाते में दस हजार, 207 पार, आई भाजपा सरकार : बहुजन क्रांति पार्टी

Spring in Bihar, ten thousand in the account, 207 crossed, BJP government came: Bahujan Kranti Party

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 15 Nov, 2025 02:05 AM
बिहार में बहार, खाते में दस हजार, 207 पार, आई भाजपा सरकार : बहुजन क्रांति पार्टी

लखनऊ, (आईपीएन)। बहुजन क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता केशव चन्द्र पाण्डेय ने बिहार में एनडीए की प्रचण्ड जीत को प्रधानमंत्री मोदी का रणनीतिक कौशल बताते हुए उन्हें जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा यह विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका है और महागठबन्धन के लिए अब आगे की राह आसान नहीं होने वाली है ।

केशव चन्द्र पाण्डेय ने भाजपा की जीत को अप्रत्याशित बताते हुए प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री उ० प्र० योगी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसा कम ही होता है जब कोई राजनेता दसवीं बार मुख्यमंत्री बने। नीतीश कुमार ने ' यह दुर्लभ गौरव प्राप्त किया है। इसके साथ ही इस प्रचण्ड जनादेश ने भाजपा की नीतियों पर मुहर लगाते हुए विपक्ष को भविष्यहीन भी कर दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि महागठबन्धन का यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा है और जनता ने जंगलराज के बजाय सुशासन को चुना है । उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार की महिलाओं के खाते में दस हजार भेज कर उनकी दुखती रग पहचान लिया है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.