समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन, मतदाताओं को अविलम्ब उपलब्ध कराया जाये गणना प्रपत्र

Samajwadi Party submitted a memorandum to the Election Commission, demanding that counting forms be made available to voters immediately.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 16 Nov, 2025 08:06 PM
समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन, मतदाताओं को अविलम्ब उपलब्ध कराया जाये गणना प्रपत्र
लखनऊ, (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को ज्ञापन देकर मांग की है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधान सभाओं के 1 लाख 62 हजार 486 पोलिग स्टेशनों में 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 092 मतदाताओं को अविलम्ब गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जाये, जिससे कि समय रहते मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरा हुआ जमा हो जाये और उनका नाम 09 दिसम्बर 2025 की मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) में दर्ज रहे।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने ज्ञापन में कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 403 विधान सभाओं के 1लाख, 62 हजार, 486 पोलिग स्टेशनो में 15 करोड़, 44 लाख, 30 हजार, 092 मतदाताओं को 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक बी.एल.ओ. द्वारा गणना प्रपत्र देने और भरा हुआ गणना प्रपत्र वापस लेने का निर्देश दिया है। मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025 को होगा।

ज्ञापन के अनुसार  प्रदेश में सभी जनपदों की विधान सभाओं तथा बूथ लेवल ऐजेन्टों (B.L.A) व कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं से जानकारी प्राप्त हो रही है, कि 11 से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी अब तक 50 प्रतिशत से भी कम गणना प्रपत्र का वितरण हो पाया है। कई क्षेत्रों में बी.एल.ओ. अभी तक पहुँचे ही नहीं है। कहीं-कहीं मतदाताओं द्वारा फोन करने पर बी.एल.ओ. कह रहे है, कि वह पहुँच नहीं सकते, वाट्सएप पर गणना प्रपत्र भेज सकते है। तहसील व जिला निर्वाचन कार्यालय स्तर पर भी गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने के लिए कोई प्रबन्ध नहीं किया गया है। जनपदों के जिला निर्वाचन कार्यालयों के कन्ट्रोल रूम में बड़ी संख्या में शिकायते दर्ज कराई जा रही है, इसके बावजूद बहुत बड़ी संख्या में मतदाताओं तक गणना प्रपत्र नहीं पहुँच पा रहा है। पर्याप्त समय रहते यदि मतदाताओ को गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं होगे, तो बड़े पैमाने पर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से कट जायेगा। 

श्यामलाल का कहना है कि निर्वाचन आयोग का ये दावा कि 15,44,30,092 में से 14,57,32,454 मतदाताओं यानी 94.37 प्रतिशत मतदाता को गणना प्रपत्र वितरित कर दिये गये है, ये सिर्फ कागजी आंकडा है, धरातल पर अभी तक 50 प्रतिशत भी गणना प्रपत्रो का वितरण नहीं हुआ है। के.के. श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह तथा राधेश्याम सिंह ने यह ज्ञापन सौपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.