Rahul Gandhi ने PC में कहा : भारत के Gen-Z में सत्य-अहिंसा के साथ लोकतंत्र को बहाल करने की ताकत है

Rahul Gandhi said in PC: India's Gen-Z has the power to restore democracy with truth and non-violence.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 5 Nov, 2025 08:44 PM
Rahul Gandhi ने PC में कहा : भारत के Gen-Z  में सत्य-अहिंसा के साथ लोकतंत्र को बहाल करने की ताकत है

Rahul Gandhi PC :: राहुल गांधी ने बुद्धवार को आयोजित प्रेस कॉफ्रेन्स में हरियाणा और बिहार की वोटर लिस्ट पर बाते करते हुए कुछ सवाल उठाये।

- पहली बार हरियाणा चुनाव में ऐसा हुआ जब पोस्टल बैलट असली नतीजे से अलग थे।

- कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया।

- राहुल गांधी का सवाल: हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का नाम कैसे?

- पलवल में बीजेपी नेता के मकान नंबर 150 पर 66 वोटर्स दर्ज है।

- बिहार में लाखों लोगों के नाम वोट लिस्ट से कटे।

- भारत के Gen-Z  में सत्य-अहिंसा के साथ लोकतंत्र को बहाल करने की ताकत है।


राहुल गांधी ने कहा : वोट चोरी से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चोरी की गई है - और इसका ब्लैक एंड व्हाइट सबूत आपके सामने हैं।

- ब्राज़ील की एक मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 बूथों पर 22 वोट - अलग-अलग नाम से

- एक ही फोटो के साथ 223 वोट एक बूथ में - नाम हर बार नया

- एक ही घर में 501 वोटर दर्ज - वो घर जो सिर्फ़ कागजों पर है

- पूरे राज्य में 1,24,177 फर्ज़ी तस्वीरों वाले वोटर

- हज़ारों लोग ऐसे हैं जिनके वोट हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह हैं - इनमें कई BJP के नेता और कार्यकर्ता 

- दो मंज़िला पुराने मकान, कोई 'फुटपाथ या खंभा' नहीं, फिर भी “मकान संख्या 0”

मानना पड़ेगा - “व्यवस्था” सच में टाइट थी और ये साफ है कि EC और BJP ने मिल कर हरियाणा का चुनाव चुराया है।

मैं हिंदुस्तान के युवाओं, देश के Gen-Z से आग्रह करता हूं - सत्य और अहिंसा का हाथ थाम कर चलें और भारी संख्या में निकल कर मतदान करें। 

वोट चोरी को हराने और लोकतंत्र की रक्षा करने का यही सबसे बड़ा हथियार है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.