मायावती ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के केन्द्र सरकार के फैसले का किया स्वागत, कहा: कांशीराम को भी देना जरूरी
Mayawati welcomed the Central Government's decision to give Bharat Ratna to Karpoori Thakur, said: It is necessary to give it to Kanshi Ram also.
IPN Live
Lucknow, 24 Jan, 2024 02:08 PMलखनऊ, 24 जनवरी 2024 (आईपीएन)। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्पूरी ठाकुर को आज उनकी 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही उन्हांेने बीएसपी के संस्थापक कांशीराम के योगदान को ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें भी भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना जरूरी बताया है।
मायावती ने अपने आधिकारिक एकाउण्ट एक्स पर लिखा है, ‘‘देश में खासकर अति-पिछड़ों को उनके संवैधानिक हक के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष करके उन्हें सामाजिक न्याय व समानता का जीवन दिलाने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर को आज उनकी 100वीं जयंती पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।’’
मायावती ने कहा, ‘‘बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व कर्पूरी ठाकुर को देर से ही सही अब भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत। देश के इस सर्वाेच्च नागरकि सम्मान के लिए उनके परिवार व सभी अनुयाइयों आदि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’
अपने तीसरे पैरे में मायावती ने कहा, ‘‘इसी प्रकार दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम का योगदान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है, जिन्हें करोड़ों लोगों की चाहत अनुसार भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना जरूरी।’’
No Previous Comments found.