ब्लाक और न्याय पंचायतों के बीच मजबूत कड़ी साबित होंगे मण्डल : अविनाश पाण्डेय

Mandals will prove to be a strong link between blocks and Nyaya Panchayats: Avinash Pandey

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 19 Jun, 2025 02:10 AM
ब्लाक और न्याय पंचायतों के बीच मजबूत कड़ी साबित होंगे मण्डल : अविनाश पाण्डेय

लखनऊ, (आईपीएन)। अहमदाबाद अधिवेशन में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव के फलस्वरूप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन की संरचना में एक नई इकाई ‘‘मण्डल’’ को भी शामिल किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक के आज पांचवें दिन प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने मण्डल इकाईयों के गठन पर विशेष जोर दिया।

2026 के पंचायत एवं 2027 के विधानसभा चुनाव तैयारियों के मद्देनज़र राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने संगठन में मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति को ब्लाक और न्याय पंचायत संगठनों के बीच की कड़ी की संज्ञा देते हुए कहा कि संगठन सृजन के इस अभियान में मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिस पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व विशेष अवलोकन कर समन्यवकों के माध्यम से कार्य कर रही है।

प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया कि आज पांचवे दिन संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत अवध जोन के अंतर्गत आने वाले जनपद (लखनऊ, उन्नाव, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्ड़ा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, रायबरेली।) की समीक्षा बैठक हुई।

समीक्षा बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष - पूर्व मंत्री अजय राय और नेता विधानमंडल आराधना मिश्रा मोना, राष्ट्रीय सचिव/सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने उपरोक्त जनपदों के संगठन सृजन हेतु नियुक्त कॉर्डिनेटर व जिला अध्यक्ष शहर अध्यक्ष के साथ संगठन सृजन की स्थिति का मूल्यांकन किया और जरूरी निर्देश दिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा की मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति से संगठन को बल मिलेगा। अहमदाबाद अधिवेशन में लिया गया यह निर्णय संगठन हित में होगा और नए लोगों को पार्टी से संगठन और विचारधारा से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा, जो आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों में पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।

बैठक में अवध जोन के प्रत्येक जनपद के मुद्दों पर बात हुई और ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाए जाने पर जोर दिया गया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव अनिल यादव, संजय दीक्षित एवं कॉर्डिनेटर व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.