UP कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों की सूची जारी, युवा को प्राथमिकता
List of UP Congress district-city presidents released, priority given to youth

IPN Live
Lucknow, 21 Mar, 2025 11:51 AMLUCKNOW - UP, (IPN) :: कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश के जिला और शहर अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है, उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के जिला और शहर अध्यक्षों को मिलाकर कुल 133 पदाधिकारी घोषित की गए हैं।
प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने आईपीएन को बताया कि पार्टी ने निष्ठावान लोगों को तवज्जो दी है और सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है। कमेटी में 8 महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है, कमेटी में राहुल गांधी के सामाजिक न्याय की लड़ाई का असर सूची में देखने को मिला है। सूची में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को मिलाकर 133 में 85 पदाधिकारी बनाए गए हैं, जो अनुपात में 65 % है।
पिछड़ों में पिछड़े मुस्लिम को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, कुल 48 पिछड़ों में 11 पसमांदा मुस्लिम शामिल हैं। उसके साथ 19 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति को प्रतिनिधित्व देकर दलितों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिला शहर कमेटी में 35 % भागीदारी सामान्य वर्ग को दी है और जिसमें 26 ब्राह्मणों को जिम्मेदारी देकर अपने परम्परागत वोट बैंक का भी ध्यान रखा है, कमेटी में 32 अल्पसंख्यकों को जिम्मेदारी देकर उनके प्रतिनिधित्व का स्पष्ट संदेश दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि कमेटी में युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें 84 पदाधिकारी 50 साल तक के उम्र के हैं ।
No Previous Comments found.