केशव चन्द्र पाण्डेय बने बहुजन क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता
Keshav Chandra Pandey became the state president and national spokesperson of Bahujan Kranti Party.
IPN Live
Lucknow, 25 Oct, 2025 01:57 AMलखनऊ, (आईपीएन)। बहुजन क्रान्ति पार्टी (मा०अ०) ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की विजय के लिए केशव चन्द्र पाण्डेय को प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है । उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में यह सूचना दी गई है । ज्ञातव्य है कि केशव चन्द्र पाण्डेय पूर्व में भी बहुजन क्रान्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं । वे एक वरिष्ठ पत्रकार रहे हैं । बहुजन क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार के प्रखर विरोधी की भूमिका में वे अति सक्रिय रहे। सपा सरकार की नीतियों के विरुद्ध आत्मदाह जैसे राष्ट्रव्यापी महत्व के कार्यक्रम उनके नेतृत्व में ही चलाए गए थे ।
बीकेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनकी सेवाओं व सफल नेतृत्व को ध्यान में रखकर चुनावों की पूर्व संध्या पर उनको पार्टी का नेतृत्व सौंपा है।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव चन्द्र पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी अपनी नीतियों व सर्वसमाज के कल्याण के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर आधारित कार्यक्रमों की घोषणा शीघ्र करेगी । इसके प्रथम चरण में पार्टी संगठन का विस्तार किया जाएगा जिसमें प्रदेश, मंडल व जिला स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन क्रांति पार्टी शीघ्र ही सर्वसमाज की बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी व आगामी चुनावों की रणनीति की शीघ्र ही घोषणा करेगी ।

No Previous Comments found.