चुनाव आयोग सत्ता का प्रवक्ता व लोकतंत्र हत्यारा - बहुजन क्रांति पार्टी
Election Commission is the spokesperson of the government and a killer of democracy - Bahujan Kranti Party
IPN Live
Lucknow, 27 Nov, 2025 03:37 PMलखनऊ, (आईपीएन)। बहुजन क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता केशव चन्द्र पाण्डेय ने विगत 22 दिनों में 7 राज्यों में 25 बीएलओ की मौत का एकमात्र जिम्मेदार मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बताते हुए आज मार्मिक अपील की कि बीएलओ आत्महत्या जैसा कदम कदापि न उठायें । उन्होंने ग्रेटर नोएडा की डीएम व ज्ञानेश कुमार की बेटी मेधा रूपम द्वारा 60 बीएलओ पर एफआईआर कराने को सत्ता द्वारा आतंक फैलाने का एक उदाहरण बताते हुए कहा कि सरकार के इरादे बेहद नापाक है जिसकी कीमत बीएलओ को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2023 में भाजपा ने चुपके चुपके यह कानून बनाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त के विरुद्ध कोई केस नहीं लाया जा सकता। यह कानून इसीलिए बनाया गया जिससे बिना डर-भय के कानून की आड में उनसे मनमानी कराया जा सके। बिहार का चुनाव इसका ताजा प्रमाण है ।
उन्होंने कहा कि काम के दबाव में बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं, उन्हें हार्ट अटैक आ रहा है वे त्यागपत्र दे रहे हैं पर सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है पर सत्ता का प्रवक्ता बना हुआ चुनाव आयोग मात्र एक माह में वह भी बिना तैयारी के बीएलओ पर अनुचित दबाव डालकर कागज में ही पूरी तैयारी दिखाना चाहता है। चुनाव आयोग निर्दोष बीएलओ की जान ले रहा है। मतदाता कर्मचारी दोनों की जिन्दगी से खेलने वाला यह चुनाव आयोग अपनी कमी दूसरों पर थोपना चाहता है। इसका खुद का कोई होमवर्क नहीं है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 2003 की मतदाता सूची बीएलओ के पास होनी चाहिए थी या डिजिटल होनी चाहिए थी। यह जनता के पास कैसे होगी ? एसआईआर की आड़ में चुनाव आयोग सत्ता दल का प्रवक्ता बन लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो देश में बहुत जल्द नेपाल जैसी स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता।

No Previous Comments found.