दिल्ली विस्फोट एसआईआर से उपजी निराशा का परिणाम : बहुजन क्रांति पार्टी

Delhi blasts a result of frustration stemming from SIR: Bahujan Kranti Party

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 11 Nov, 2025 06:01 PM
दिल्ली विस्फोट एसआईआर से उपजी निराशा का परिणाम : बहुजन क्रांति पार्टी

लखनऊ, (आईपीएन)। दिल्ली ब्लास्ट एसआईआर से उपजी निराशा का परिणाम है। केन्द्र सरकार राष्ट्रहित में एसआईआर जैसा कदम भी उठा सकती है, इसका अंदाजा राष्ट्रद्रोही ताकतों को बिल्कुल नहीं था। इस कदम से राष्ट्रद्रोही ताकतें व उनके रहनुमा बिलबिला उठे हैं, इसलिए हताशा में वे आगे भी दिल्ली ब्लास्ट जैसी अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

बहुजन क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता केशव चन्द्र पाण्डेय ने आज लखनऊ में कहा कि एसआईआर देर से उठाया गया एक सही कदम है । पर इस देरी की वजह से राष्ट्रद्रोही ताकतें देश में मजबूती से अपने पैर पसार चुकी हैं उन्हें खत्म करना अब कठिन हो रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा में खतरे के सबूत अब मिलने लगे हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने अपने निहित स्वार्थ के चलते किस स्तर पर राष्ट्रद्रोही ताकतों व घुसपैठियों को बढ़ावा दिया इसका जीवंत उदाहरण कोलकाता की गुलशन कालोनी है जिसकी आबादी लगभग दो लाख है, सबके पास मतदाता पहचान पत्र हैं पर मतदाताओं की संख्या बीस हजार मात्र ही है। यह आँकडा चौंकाने वाला है ।

प्रवक्ता केशव ने कहा कि 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद यह कालोनी बनी और सत्ता दल के प्रभावशाली नेताओं की मदद से बांग्लादेशियों को यहाँ लाकर बसाया गया जो वास्तविक मतदाताओं से दस गुनी संख्या के लगभग हैं ।

प्रवक्ता ने बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के हवाले से कहा कि एसआईआर लागू होने के बाद गुलशन कालोनी खाली हो रही है । बांग्लादेशी भाग रहे हैं। उन्होंने एसआईआर का स्वागत करते हुए कहा कि कमोवेश यही स्थिति देश के कई हिस्सों की है जहाँ एसआईआर के बाद अब भारी परिवर्तन देखने को मिलेंगे ।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उन राजनीतिक दलों की आलोचना की जो इतने बड़े खुलासे के बाद भी चुप्पी साधे बैठे हैं। एसआईआर ने उन दलों के मंसूबों को मिट्टी में मिला दिया है जो इन अवैध बांग्लादेशियों के बूते सत्ता में आने का सपना पाले बैठे थे।

केशव चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि विपक्ष का हिस्सा होते हुए भी बहुजन क्रांति पार्टी राष्ट्रहित से जुड़ी नीतियों का समर्थन करने वाली पार्टी है। हम जाति-धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी के साथ दृढ़ता से खडे रहेंगे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.