बहुजन क्रांति पार्टी को रास आ रही UP की अपराध निवारण नीति, केशव बोले: योगी एक असाधारण मुख्यमंत्री

Bahujan Kranti Party is liking UP's crime prevention policy, Keshav said: Yogi is an extraordinary Chief Minister

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 19 Nov, 2025 08:44 PM
बहुजन क्रांति पार्टी को रास आ रही UP की अपराध निवारण नीति, केशव बोले: योगी एक असाधारण मुख्यमंत्री

लखनऊ, 19 नवम्बर 2025 (आईपीएन)। बहुजन क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता केशव चन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उपद्रवियों को सख्त सन्देश देने का स्वागत करते हुए कहा है कि योगी एक असाधारण मुख्यमंत्री हैं। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध ऐसी प्रबल इच्छाशक्ति व कार्ययोजना किसी सामान्य मनुष्य में नहीं हो सकती।

गोरखपुर में उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद उनके वक्तव्य का स्वागत करते हुए केशव ने कहा कि अपराध निवारण मुख्यमंत्री के सर्वाधिक रुचि का विषय है और उन्होंने इसे प्रमाणित भी कर दिया है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विगत आठ वर्षों में फोरेंसिक साइंस लैब की संख्या बढ़ाकर 12 कर दिए जाने को मुख्यमंत्री की अपराध निवारण की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बताया जहाँ सभी अत्याधुनिक परीक्षण किए जा सकेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि नए तीन आपराधिक कानून लागू होने के बाद सात वर्ष से ज्यादा सजा वाले सभी अपराधों में फोरेंसिक जांच अनिवार्य कर दी गई है।

केशव ने कहा कि प्रदेश को सौभाग्यवश योगी जैसा मुख्यमंत्री मिला है। प्रदेश के बाकी मुख्यमंत्रियों में अपराध व अपराधियों से लड़ने की क्षमता नहीं थी, बल्कि वे अपराधियों के संरक्षणदाता की भूमिका में थे तथा उन्होंने 2017 के पहले प्रदेश में जंगलराज को बढ़ावा देकर प्रदेश को ज्वालामुखी के मुहाने पर बैठा दिया था। तत्कालीन सपा सरकार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उसने जनता का सुख-चैन छीन लिया था जिसका विरोध बहुजन क्रांति पार्टी ने प्रखरता के साथ किया था।

बीकेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी के नेतृत्व में भय पर अंकुश तो लगा है पर भूख व भ्रष्टाचार से उसे अभी लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि बहुजन क्रांति पार्टी विपक्ष की भूमिका में रहते हुए भी राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर भाजपा का समर्थन करती रहेगी।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.