BJP के पंकज चौधरी की ताजपोशी अच्छे समय में नहीं हुई, बेहद निर्णायक होंगे अगले पन्द्रह दिन : बहुजन क्रांति पार्टी

BJP's Pankaj Chaudhary's coronation did not come at a good time, the next fifteen days will be crucial: Bahujan Kranti Party

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 2 Jan, 2026 09:20 PM
BJP के पंकज चौधरी की ताजपोशी अच्छे समय में नहीं हुई, बेहद निर्णायक होंगे अगले पन्द्रह दिन : बहुजन क्रांति पार्टी

लखनऊ, (आईपीएन)। नववर्ष के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनायें देते हुए बहुजन क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता केशवचन्द्र पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में अगले पन्द्रह दिन बेहद निर्णायक होंगे जो आगे भारी उलटफेर करायेंगे

सत्ता व संगठन दोनों की दृष्टि से यह समय परिवर्तनों का होगा। कुछ नए लोगों को मौका मिलेगा व कुछ भूलें सुधारी जायेंगी। वर्ष 2027 के होने वाले विधानसभा चुनावों को ये परिवर्तन प्रभावित करेंगे।

आईपीएन को दिए अपने बयान में केशव ने कहा कि ग्रहयोगों के अनुसार सत्तादल अपनी भूलों का सुधार करेगा फिर भी हालात नहीं सुधरेंगे। केशवचन्द्र पाण्डेय ने कहा कि ये बातें वह ज्योतिषीय विश्लेषण व अपने राजनीतिक अनुभवों के आधार पर कह रहे हैं।

पूर्व में डॉ० सुब्रह्मण्यम स्वामी के निकट सहयोगी व प्रवक्ता रहे केशवचन्द्र पाण्डेय ने आज अपने रहस्यमय वक्तव्य में कहा कि आना जाना प्रकृति का नियम है। जब कोई जाता है तभी किसी को मौका मिलता है ।

भाजपा के संबंध में केशव ने कहा कि पंकज चौधरी की ताजपोशी अच्छे समय में नहीं हुई । उनका श्रीगणेश ही महान संकट से शुरू हुआ। भाजपा में ब्राम्हणों द्वारा ऐसा महान संकट व विद्रोह कभी देखा नहीं गया ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता दल के कई विधायक मेरे सम्पर्क में हैं तथा ये सभी जिस रणनीति पर काम कर रहे हैं उसके दूरगामी परिणाम होंगे। ब्राम्हण समाज के बिखराव से भाजपा का सारा ताना बाना छिन्न-भिन्न हो जाएगा। ऐसा लगता है जैसे भाजपा विपक्ष में बैठने की तैयारी कर रही है जिससे उसके राष्ट्रवाद व हिन्दुत्व का सपना टूटेगा। भाजपा ने दोहरे मापदण्ड अपनाकर जो आग लगाई है, उसे बुझाना आसान नहीं होगा। आज के हालात में कृष्ण सुदामा की चर्चा जोर पकड़ रही है ।

प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने ब्राह्मण को कभी प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाया जबकि कांग्रेस ने छह मुख्यमंत्री ब्राम्हण बनाये। ब्राम्हण नेता की बनाई पार्टी में जीवित ब्राम्हणों का सम्मान तक नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी इतिहास पुरुष बन चुके हैं। इतने कम समय में अध्यक्ष पद की गरिमा गिराने व सोए हुए ब्राह्मण स्वाभिमान को जगाने के लिए उन्हें इतिहास में याद किया जाएगा।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.