भाजपा के पंकज चौधरी बोले: मैं दंद-फंद वाला नेता नहीं हूं... PDA का अर्थ पारिवारिक दल अलायंस

BJP's Pankaj Chaudhary said: I am not a leader who engages in trickery and manipulation... PDA stands for Family Party Alliance.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 23 Dec, 2025 07:42 PM
भाजपा के पंकज चौधरी बोले: मैं दंद-फंद वाला नेता नहीं हूं... PDA का अर्थ पारिवारिक दल अलायंस

लखनऊ, (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने आज यहां कहा कि मैं दंद-फंद वाला नेता नहीं हूं। दरअसल चौधरी देश के सबसे बडे़ प्रदेश यूपी के अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पहली बार पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्हांेने कहा कि उ.प्र. का अध्यक्ष होना गौरव की बात है। मेरे काम का तरीका सबको साथ लेकर चलने का है, यही मेरे 35 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने एक फिर स्पष्ट किया कि मेरे लिए जमीनी कार्यकर्ता सर्वोपरि होता है। पंकज चौधरी ने कहा कि देश की राजनीति का केन्द्र उत्तर प्रदेश है। सभी को साथ लेकर चलते हुए 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 से भी अच्छे परिणाम के लिए पार्टी एकजुटता से मिलकर काम करेगी।

श्री चौधरी ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीडीए का मतलब समाजवादी पार्टी समय-समय पर बदलती रहती है। लेकिन असलियत में विपक्ष के पीडीए का अर्थ पारिवारिक दल अलायंस है। इंडी गठबंधन में जितने भी दल हैं वह सभी पारिवारिक दल है। सपा, कांग्रेस, राजद, टीएमसी सहित सभी दल किसी एक परिवार से संचालित है। 1992 में समाजवादी पार्टी का पंजीकरण हुआ और इससे बहुत पहले 1984 में भाजपा ने कल्याण सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया था। सपा को जब भी अवसर मिला तो लगातार मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री रहे और जब 2012 में फिर सपा को बहुमत मिला तब आजम खान के बहुत वरिष्ठ होने के बावजूद अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया।  

श्री चौधरी ने अखिलेश यादव के ट्वीट 05 बार का दिल्ली में और 7 बार का लखनऊ में का उत्तर देते हुए कहा कि भाजपा में ही ऐसा संभव है कि जिसकी जहां आवश्यकता है उसको वहां दायित्व दिया जाता है। लेकिन अगर सपा के किसी भी व्यक्ति को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना है तो उनको पुनर्जन्म लेना पड़ेगा।

एक सवाल के जवाब में श्री चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र सिर्फ भाजपा में ही है। एक दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय-समय पर भाजपा में बदलाव होता है। चौधरी ने कहा कि सबके साथ बैठूंगा, जिसकी जैसी क्षमता पायी जायेगी उसको वैसी जिम्मेदारी मिलेंगी। 

श्री चौधरी ने बताया कि भाजपा ‘‘अटल जन्म शताब्दी समारोह अभियान‘‘ के तहत 25 दिसम्बर को श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती मनाएगी। 24 दिसम्बर को पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापुरूषों के स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही अटल जी से जुडे़ स्थानों तथा भाजपा जिला कार्यालयों पर दीप प्रज्ज्वलित करके दीपांजली अर्पित की जाएगी। अटल जी ने सुशासन स्थापित करते हुए गरीबों के लिए सब्सिडाइज राशन की व्यवस्था, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से गांव, गरीब, किसान की उन्नति से राष्ट्र की उन्नति का मार्ग खोला। अटल जी की स्मृति में भाजपा 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत सभी 403 विधानसभाओं में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

श्री चौधरी ने कहा कि 25 दिसम्बर को अटल की जयंती पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लखनऊ आगमन होगा। मोदी राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे तथा प्रेरणा स्थल में स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की 65 फीट ऊंची प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 में गुरू नानक जयंती के अवसर पर संकल्प लिया कि गुरू गोविन्द सिंह के साहिबजादों बाबा फतेह सिंह तथा बाबा जोरावर सिंह के बलिदान की अमर गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान दिवस 26 दिसम्बर से विभिन्न कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे। जिला स्तर पर सभाएं आयोजित की जायेंगी। सभाओं में अत्याचार और अन्याय के सामने न झुकते हुए बलिदान का मार्ग चुनने वाले साहिबजादों के बलिदान पर संवाद होगा। इसके साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में भी युवाओं के बीच साहिबजादों के बलिदान की अमरगाथा पहुंचेगी।

श्री चौधरी ने कहा कि एसआईआर अभियान में राजनैतिक दल के तौर पर भाजपा कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मृत, विस्थापित एवं अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने तथा सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए काम कर रहे हैं।


सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.