वाराणसी में भाजपा के धर्मपाल बोले: निश्चित विजय के फार्मूले पर करना है पंचायत चुनाव और एमएलसी निर्वाचन की तैयारी
BJP's Dharmpal said in Varanasi: Preparations for Panchayat elections and MLC elections have to be done on the formula of sure victory

IPN Live
Lucknow, 11 Sep, 2025 11:45 PMवाराणसी, (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने गुरूवार को कहा कि पूर्व तैयारी और पूर्ण तैयारी की रणनीति पर काम करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा शिक्षक/स्नातक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन की तैयारी निश्चित विजय के फार्मूले पर करना है। धर्मपाल सिंह वाराणसी में काशी क्षेत्रीय कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा शिक्षक/स्नातक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन की तैयारी बैठक में काशी क्षेत्र के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा अभियान के जिला संयोजक व सहसंयोजकों की संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा अनुशासित, परिश्रमी तथा वैचारिक प्रतिबद्धता वाले कार्यकर्ताओं का संगठन है। हमें प्रत्येक कार्यकर्ता को उसकी योग्यता और क्षमता के अनुसार चुनाव में जिम्मेदारी सौंपनी है। इस अभियान को विचार परिवार के लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ना है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक/स्नातक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन में सबसे महत्वपूर्ण और परिश्रम का कार्य वोट बनाने का है। एमएलसी चुनाव के लिए क्षेत्र में एक संयोजक व सहसंयोजक के साथ ही जिला एवं विधानसभा स्तर पर संगठन की संरचना तैयार की गई है। वोट बनाने के काम में समग्र रूप से तत्परता के साथ जुटना होगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के साथ ही घर-घर संपर्क की रणनीति बनाकर मतदाता बनाने का काम करना है। हमारी रणनीति संपर्क, संवाद, समन्वय और समीक्षा के आधार पर तय होगी। जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसमें तत्परता के साथ जुटना होगा। एमएलसी चुनाव पूरी तरह से प्रबंधन का चुनाव है और मजबूत चुनाव प्रबंधन भाजपा की विशेषता है।
धर्मपाल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव की सरकार भाजपा सरकार के संकल्प से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है। 29 सितम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। ऐसे में बूथ स्तर पर रणनीति बनाकर सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करना है और दिवंगत तथा अन्यत्र चले गए लोगों के नाम मतदाता सूची से हटवाने का काम भी करना है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण ही सरकार की नीति है। यही कारण है कि मोदी सरकार व योगी सरकार की प्रत्येक योजना गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान की आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए समर्पित है। हमें भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजना, कार्यक्रम, नीति एवं ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर बार-बार जनता के बीच चर्चा करने का स्वभाव विकसित करना होगा। प्रत्येक बूथ पर मजबूती के साथ तैयारी करना है तथा विपक्ष के झूठ, फरेब, षडयंत्र को विफल करना हैं। मोदी सरकार व योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का बहुत बड़ा वर्ग है, उन सभी को संगठन के कार्यक्रमों एवं अभियानों में सक्रिय करना होगा। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्य, भयमुक्त वातावरण तथा गरीब को पक्का मकान, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, निःशुल्क उपचार, किसान सम्मान निधि सहित सभी योजनाओं का लेखा-जोखा लोकदरबार में लेेकर पहुंचना है।
No Previous Comments found.