सत्ता के अहंकार में युवाओं को अपमानित कर रही भाजपा सरकार : अखिलेश यादव
BJP government insulting youth due to arrogance of power: Akhilesh Yadav
IPN Live
Lucknow, 16 Dec, 2025 02:26 AMलखनऊ, (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज में लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्र-नौजवानों के साथ अमानवीय और दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बेरोजगारी की पीड़ा से गुजर रहे युवाओं के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट व बाल पकड़कर अपमानित करने का जो काम उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है, वह भाजपा का सत्ता का अहंकार है जो अमानुषिक बनकर अपनी ताकत दिखा रहा है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ये न भूले कि पढ़ने वाले युवा लड़ना नहीं चाहते हैं, वो तो बस साफ-सुथरे तरीके से नौकरी की प्रक्रिया का शुद्धीकरण करवाने की माँग कर रहे हैं। हम प्रतियोगी अभ्यर्थियों के साथ नैतिक बल बनकर खड़े हैं। हम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की दोषपूर्ण परीक्षा प्रणाली और भ्रष्ट चयन प्रक्रिया पर लग रहे आरोपों के संदर्भ में एक एसआईआर की पुरजोर माँग करते हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को इस बर्बरतापूर्ण व्यवहार के लिए युवा कभी माफ नहीं करेंगे। भाजपा के एजेंडे में नौकरी है ही नहीं। भाजपा जाए तो नौकरी आए। भाजपा ने छात्रों-नौजवानों को धोखा दिया है। छात्र-नौजवानों के साथ छल किया है। उनसे झूठे वादे किए। भाजपा ने छात्रों नौजवानों के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया। भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग और हर जगह लूट और भ्रष्टाचार है।

No Previous Comments found.