AKHILESH ने कहा : भाजपा सरकार के पास कोई नैरेटिव नहीं बचा है, बोले: 2027 में सपा सरकार बनने पर यूपी में ‘दाम बांधो नीति’ लागू करेंगे

Akhilesh said the BJP government has no narrative left and added that if the SP government is formed in 2027, it will implement the 'price fixing policy' in UP.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 25 Sep, 2025 11:24 PM
AKHILESH ने कहा : भाजपा सरकार के पास कोई नैरेटिव नहीं बचा है, बोले: 2027 में सपा सरकार बनने पर यूपी में ‘दाम बांधो नीति’ लागू करेंगे

लखनऊ, (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महंगाई कम करने का संकल्प लेते हुए कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश में दाम बांधो नीति लागू करेंगे। जरूरत की वस्तुओं को सस्ती करेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया, नेताजी मुलायम सिंह यादव दाम बांधों नीति की बात करते थे। समाजवादी सरकार में इसका प्रयास हुआ था। भविष्य में इसे लागू करेंगे।

भाजपा सरकार आज कल बाजारों में गंजिंग कर रही है

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार काम नहीं कर रही है। आज कल बाजारों में गंजिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ाकर जनता को लूटा। अपना खजाना भरा। अब भाजपा के लोग जनता को धोखा दे रहे हैं। इस सरकार को नौ साल बाद पता लगा कि दूध, दही, किताबें, खाने-पीने की चीजें, कपड़े और अन्य सामान महंगे हैं।

श्री यादव ने कहा कि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार मुनाफाखोरी करा रही है। जब तक मुनाफा कमाना बंद नहीं होगा तब तक महंगाई कम नहीं होगी। जीएसटी कम करने के नाम पर जनता को धोखा दिया जा रहा है। भाजपा सरकार जिन चीजों की कीमतों को दो चार रुपये कम करने का प्रचार कर रही है उससे किसानों को क्या लाभ हुआ है। अगर क्रीम, पाउडर पर 2 या 3 रुपये कम हो जायेगा तो उससे किसान को क्या लाभ होगा। नौजवानों को कितनी नौकरी रोजगार मिलेगी।

भाजपा सरकार के पास कोई नैरेटिव नहीं बचा है

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई नैरेटिव नहीं बचा है, कोई कार्यक्रम नहीं है। इसीलिए धोखा देने के लिए मुख्यमंत्री जी और सरकार के लोग बाजारों में निकले है। जनता इन धोखा देने वालों को सबक सिखाएगी।

भाजपा सरकार में पुलिस किडनैपिंग कर फिरौती मांग रही है

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में अवैध कारोबार हो रहा है। दो माह में ही 44 करोड़ का गांजा पकड़ा गया है। पुलिस किडनैपिंग कर रही है। फिरौती मांग रही है। कानपुर की घटना में जब सच्चाई सामने आएगी तो बड़े पैमाने पर पुलिस के लोग, आईपीएस, पुलिस अधिकारी और भाजपा के लोग शामिल मिलेंगे। क्या कोई कल्पना कर सकता है कि अपराधी, पुलिस और भाजपा के नेता एक हो जाएंगे। ये सब एक साथ मिलकर घोटाला कर रहे थे। ये तिकड़ी मिलकर लोगों को उसी तरह से परेशान कर रही है जैसे चुनाव आयोग, अधिकारी और भाजपा ने मिलकर वोटरलिस्ट में हेराफेरी की है।

आरक्षण जाति के अनुसार मिला है

एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग पीडीए की एकता से घबराये हुए है। उन्होंने कहा कि आरक्षण जाति के अनुसार मिला है। बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने संविधान में जो आरक्षण दिया है वह जाति के हिसाब से मिला है। मंडल कमीशन की प्रस्तावना में चर्चा हुई और बात सामने आयी थी कि पिछड़ापन जाति के आधार पर है तभी यह तय हुआ कि आरक्षण जाति के अनुसार मिलेगा। समाजवादी पार्टी ने जब से प्रदेश में नियुक्तियां-पोस्टिंग और विभिन्न स्थानों पर पीडीए का ग्राफ बनाकर जारी किया है तब से भाजपा इधर-उधर भाग रही है, घबराई हुई है। पिछडे़, दलित अल्पसंख्यक, आदिवासी सब एक हो रहे है। इन्होंने देखा है कि भाजपा सरकार ने नौ साल में पीडीए को अपमानित किया है। हक छीना है। भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है। सभी को पता है कि एससी-एसटी एक्ट तो जातीय उत्पीड़न के खिलाफ ही बना है।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा की पोल खुल रही है। हम लोग लोगों को जागरूक करेंगे। सामाजिक न्याय के राज की स्थापना की लड़ाई जारी रहेगी। पीडीए और समाजवादी पार्टी ने सबका भरोसा जीता है। समाजवादी पार्टी और पीडीए से बड़े पैमाने पर लोग जुड़ रहे हैं।

भाजपा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार में हर विभाग और हर कार्य में भ्रष्टाचार है। भाजपा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। विधायक ने 10 फीसदी कमीशन की बात खुले मंच से स्वीकार की। उŸाराखंड में पकड़ा गया पैसा किसका है? कोई नहीं बता रहा है।

भाजपा सरकार लेह-लद्दाख के लोगों की मांग पूरी करें

लद्दाख को लेकर एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लेह-लद्दाख के लोगों की मांग पूरी करें। सरकार ने लद्दाख के नेताओं, काउंसिल को पूर्ण राज्य और पावर देने का जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा करे।

वादाखिलाफी भी भ्रष्टाचार होता है

अखिलेश यादव ने कहा कि वादाखिलाफी भी भ्रष्टाचार होता है। भाजपा ने जो वादाखिलाफी किया है उसी का परिणाम लेह लद्दाख में दिखाई दे रहा है। भाजपा का कार्यालय जला दिया गया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ है। लेह-लद्दाख हमारा बार्डर स्टेट है। संवेदनशील स्टेट है। सरकार को वहां की मांगे माननी चाहिए। ज्यादा बजट देकर वहां खुशहाली लानी चाहिए।

भाजपा के लोग मुंह से स्वदेशी है, मन से विदेशी है

स्वदेशी को लेकर एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग मुंह से स्वदेशी हैं, मन से विदेशी हैं। भाजपा सरकार चीन से व्यापार बढ़ाती है और बात स्वदेशी की करती है। यहां का पूरा बाजार चीन के सामानों से भरा पड़ा है। चीन हमारे कारोबार और मार्केट पर कब्जा कर रहा है। एक तरफ भाजपा के लोग स्वदेशी और मेकिंग इंडिया की बात करते है वहीं पूरा मार्केट विदेशी कम्पनियों को दे दिया है। भाजपा सरकार की मेकिंग इंडिया की सभी योजनाएं फेल हो गयी है। जब तक सरकार यहां के उद्योग कारखाने लगाने वालों की मदद नहीं करेगी तब तक मेकिंग इंडिया सफल नहीं होगा। भाजपा 11 साल में स्वदेशी और मेकिंग इंडिया को लेकर कोई परिणाम नहीं दे पायी। सरकार की विदेश नीति भी असफल हो गयी है। पड़ोसी देशों से भी सम्बंध अच्छे नहीं रह गये हैं।

भाजपा की सरकार किसानों पर दबाव बनाकर जमीन छीनने का कार्य कर रही है 

अखिलेश यादव ने नोएडा और आस-पास के किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि नोएडा में वहां के आसपास के लोगों के साथ देश के तमाम हिस्सों के लोग आकर रहते है। कारोबार करते हैं। नोएडा तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर है लेकिन जिन किसानों की जमीन लेकर सारे कार्य हो रहे हैं उनके साथ धोखा हुआ है।

श्री यादव ने नोएडा के किसानों को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में उनकी मांगों को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। आज किसान की जमीन सिकुड़ती जा रही है। भाजपा की सरकार साजिश षडयंत्र कर रही है। कानून की परवाह नहीं कर रही। किसानों पर दबाव बनाकर जमीन छीनने का कार्य कर रही है।

सपा सर्किल रेट बढ़ाकर किसानों को मार्केट रेट दिलाएगी

समाजवादी पार्टी सर्किल रेट बढ़ाकर किसानों को मार्केट रेट दिलाएगी जिससे किसान खुशहाल हो। समाजवादी पार्टी भविष्य में ऐसा इन्फ्रांस्ट्रक्र बनाएगी जिससे अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचे। किसानों का फायदा हो। गरीब, नौजवानों को नौकरी रोजगार का मौका मिले।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.