मनरेगा नाम परिवर्तन मामले में अजय राय बोले : भाजपा के लोग गांधीवादी नहीं बल्कि गोडसेवादी हैं

Ajay Rai said in MNREGA name change case: BJP people are not Gandhians but Godseists

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 16 Dec, 2025 02:11 AM
मनरेगा नाम परिवर्तन मामले में अजय राय बोले : भाजपा के लोग गांधीवादी नहीं बल्कि गोडसेवादी हैं
लखनऊ, (आईपीएन)। मौजूदा सत्र में केन्द्र की भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी नेशनल रूरल रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने का प्रस्ताव एवं योजना में और भी बदलाव का प्रस्ताव रखा है।

इस मसले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम इस योजना से हटाया जा रहा है। भाजपा सरकार के इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि यह लोग गांधीवादी नहीं बल्कि गोडसेवादी हैं। पंडित नेहरू के प्रति इनका नफरत का भाव तो जगजाहिर था लेकिन इन्हें बापू से भी नफरत है यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है।

श्री राय ने कहा यूपीए-1 की योजना मनरेगा ने ना सिर्फ इस देश में न्यूनतम मजदूरी को हकीकत बनाया बल्कि पिछले 20 वर्षों में यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ रही है। इसमें होने वाले दबाव कृषि मजदूरों के शोषण का रास्ता खोलेंगे। मसौदे से यह स्पष्ट है कि मजदूरों के कानूनी अधिकार खत्म होने जा रहे हैं।

श्री राय ने कहा कि नए फंडिंग पैर्टन अब राज्यों को 10 प्रतिशत के बजाय 40 प्रतिशत तक हिस्सेदारी देनी होगी जो कि ना सिर्फ बहुत मुश्किल है बल्कि राज्यों पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा और यह योजना भी कमजोर होगी।

अजय राय ने कहा कि यह सरकार हमेशा से ही किसान और मजदूर विरोधी रही है। मनरेगा जैसी योजना को कमजोर कर इसने कृषि मजदूरों पर बड़ा कुठाराघात किया है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.