विकास अग्रहरि ने कहा: मैं कांग्रेस का एक अनुशाससित सिपाही हूँ, और फासीवाद के खिलाफ तन के खड़ा हूँ

Vikas Agrahari said: I am a disciplined soldier of Congress, and stand against fascism.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 19 Apr, 2024 01:06 AM

लखनऊ, 18 अप्रैल 2024 (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ0 सी0पी0 राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी तरह से तानाशाही रवैये पर उतारू हैं इसका जीता जागता प्रमाण कल जनपद अमेठी में देखने को मिला।

डॉ राय ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 को अमेठी निवासी विकास अग्रहरि को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग द्वारा रात्रि लगभग 8ः30 बजे के आस पास पत्र जारी कर प्रदेश सह संयोजक बनाया गया। तद्पश्चात देर रात्रि भाजपा के कुछ अराजक तत्वों के द्वारा विकास अग्रहरि को जबरन ले जाकर उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र डालकर फोटो खिंचवाकर मीडिया एवं सोशल मीडिया पर चलवाकर भाजपा में शामिल होने की फर्जी खबर चलाई गई।

मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ0 सी0पी0 राय ने बताया कि विकास अग्रहरि ने पूर्व एमएलसी दीपक सिंह की उपस्थिति में आज जनपद अमेठी के गौरीगंज में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों के समक्ष बयान देते हुए कहा कि मैंने भाजपा की कोई सदस्यता नहीं ली, मैं कांग्रेस का एक अनुशाससित सिपाही हूँ, और भारतीय जनता पार्टी फासीवाद के खिलाफ तन के खड़ा हूँ।



विकास अग्रहरि ने कहा: मैं कांग्रेस का एक अनुशाससित सिपाही हूँ, और फासीवाद के खिलाफ तन के खड़ा हूँ

डॉ0 राय ने कहा कि यह भाजपा की बहुत ही सस्ती और सतही सियासत है, इस तरह की शर्मनाक हरकत के लिए हमारे लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है। इसका जवाब कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, अमेठी और प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव 2024 में देने जा रही है।

चेयरमैन डॉ0 सी0पी0 राय ने कहा कि स्मृति ईरानी एक बहुत शानदार अदाकारा हैं, और सियासत में भी वह लगातार अदाकारी ही कर रही हैं। पिछले 5 सालों से अमेठी को सास बहू सीरियल का प्लेटफार्म बना रखा है। अमेठी की जनता पूरी तरह से उनको वहां से खदेड़ने के लिए तैयार है, शिकस्त मोहतरमा के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। हार के डर से बौखलाहट में की गई उक्त घटना उनके तानाशाही रवैये को उजागर करती है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.