केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ और UPCM योगी ने लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले : ऊदा देवी ने राष्ट्र प्रेम का मानक स्थापित किया
Union Defence Minister Rajnath Singh and UP CM Yogi unveiled the statue of warrior Uda Devi Pasi in Lucknow, saying: Uda Devi set the standard of patriotism.
IPN Live
Lucknow, 16 Nov, 2025 07:25 PMयोगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को विकास की अप्रतिम ऊंचाई प्रदान की है : राजनाथ
रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को विकास की अप्रतिम ऊंचाई प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने पासी समाज के वीरों और वीरांगनाओं को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने का अभूतपूर्व फैसला लिया है। वह ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो सर्व समाज के कल्याण के लिए किसी भी हद तक जाकर कार्य करते हैं। महाराजा बिजली पासी, सातन पासी, लाखन पासी तथा महाराजा सुहेलदेव, वीरांगना झलकारीबाई, वीरांगना अवन्तीबाई वह नाम हैं, जो स्वर्ण अक्षरों में अंकित किए जाने चाहिए। हमारा दायित्व है कि हम इस विस्मृत इतिहास को पुनः सबके सामने लाएं।
नारी शक्ति का सम्मान तथा वंचित वर्ग का उत्थान डबल इंजन सरकार का मुख्य ध्येय : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी का बलिदान दिवस वर्तमान पीढ़ी को राष्ट्रीयता के साथ जोड़ने का अवसर प्रदान करता है। नारी शक्ति का सम्मान तथा वंचित वर्ग का उत्थान डबल इंजन सरकार का मुख्य ध्येय है। वीरांगना ऊदा देवी नारी शक्ति के सामर्थ्य का स्मरण कराती हैं। ऐसी वीरांगनाओं का बलिदान हम सभी को प्रेरणा प्रदान करता है। भारत को स्वाधीन कराने में वीरांगना ऊदा देवी जैसी वीरांगनाओं व वीरों का अतुलनीय योगदान रहा है।
यदि अन्याय बड़ा हो तो प्रतिरोध उससे भी बड़ा होना चाहिए : योगी
वीरांगना ऊदा देवी न केवल नारी जाति के लिए, बल्कि प्रत्येक हिंदुस्तानी के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने विदेशी हुकूमत के अत्याचार का जवाब देने के लिए 16 नवम्बर, 1857 को लखनऊ के सिकंदर बाग में पीपल के वृक्ष पर चढ़कर अंग्रेज सैनिकों को ढेर कर दिया। इससे उनका नाम भारत के इतिहास में अमर हो गया। ऊदा देवी का बलिदान प्रेरणा देता है कि यदि अन्याय बड़ा हो तो प्रतिरोध उससे भी बड़ा होना चाहिए। उन्होंने उस समय देश के युवाओं को अन्याय का सामना करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का केन्द्र बिन्दु उत्तर प्रदेश था। शहीद मंगल पाण्डे ने बैरकपुर में इसकी हुंकार भरी थी। मेरठ में धन सिंह कोतवाल ने इसे आगे बढ़ाने का कार्य किया। झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अमर योद्धा के रूप में नेतृत्व कर रही थी। बिठूर में तात्या टोपे इस लहर को मजबूत कर रहे थे। लखनऊ में बेगम हजरत महल व ऊदा देवी जैसी वीरांगनाएं स्वतंत्रता संघर्ष को आगे बढ़ा रही थीं।
PM मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार प्रदेश में विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है : योगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार प्रदेश में विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर तथा अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर का निर्माण हो चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में महाराजा बिजली पासी के किले का सुन्दरीकरण किया गया है। महाराजा बिजली पासी किले में लाइट एण्ड साउण्ड की व्यवस्था को स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रदेश सरकार ने क्रांतिकारियों, बलिदानियों के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है : योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाराजा लाखन पासी, महाराजा सातन पासी, महाराजा बिजली पासी, महाराजा छीता पासी, राजा गंगा बक्श रावत और महाराजा वीरा पासी के इतिहास से वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराने के लिए प्रदेश सरकार अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इस सम्पूर्ण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए क्रांतिकारियों, बलिदानियों व भारत माता के अमर सपूतों के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।
सरकार वीरांगना ऊदा देवी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना का कार्य आगे बढ़ा रही है : योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों को एक अतिरिक्त पुस्तक उपलब्ध कराई गई है, जो क्षेत्रीय, जनपद व प्रदेश स्तर पर महापुरुषों के योगदान के बारे में वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराएगी। प्रदेश सरकार द्वारा पी0ए0सी की तीन नई महिला बटालियनों का गठन सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगनाओं के नाम पर किया गया है। लखनऊ की बटालियन का नाम वीरांगना ऊदा देवी के नाम पर रखा गया है। यहां सरकार वीरांगना ऊदा देवी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना का कार्य आगे बढ़ा रही है।
समाज की मुख्य धारा से अलग होकर कोई भी जाति पिछड़ जाती है : सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में गठित महिला बटालियन का नामकरण वीरांगना झलकारी बाई कोरी के नाम पर किया गया है। बदायूं में गठित बटालियन का नाम वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर किया गया है। तीनों वीरांगनाओं ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में नारी शक्ति के पराक्रम व शौर्य को फिरंगियों के सामने प्रस्तुत कर, उन्हें धूल चटाने का कार्य किया था। समाज की मुख्य धारा से अलग होकर कोई भी जाति पिछड़ जाती है। यही स्थिति पासी समाज व अन्य अनुसूचित जातियों के साथ हुई।
ऊदा देवी का बलिदान एक प्रेरणा है कि जब भी देश पर संकट आएगा भारत की बेटियों भी उतनी ही वीरता से आगे बढ़ेंगी : रामचन्द्र सिंह प्रधान
कार्यक्रम आयोजक एमएलसी रामचन्द्र सिंह प्रधान ने कहा कि ऊदा देवी का बलिदान केवल एक युद्ध की कहानी नहीं बल्कि वह एक विचार है, एक प्रेरणा है कि जब भी देश पर संकट आएगा भारत की बेटियों भी उतनी ही वीरता से आगे बढ़ेंगी। उन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव, जातिगत अन्याय की जंजीरों को तोड़कर यह दिखाया कि वीरता का कोई जाति, धर्म नहीं होता वीरता केवल देशभक्ति की पहचान होती है। हमारे लिए गौरव का विषय का है जो ऐसे बलिदानी के सम्मान में एक साथ उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसकी वीरता की गाथा युगों-युगों तक गूंजती रहेगी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान, सांसद अशोक रावत, विधायक राजेश्वर सिंह, योगेश शुक्ला, जय देवी, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल भी उपस्थित थे।

No Previous Comments found.