नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, SIR की प्रक्रिया को अव्यवहारिक करार देते हुए रखी सात सूत्रीय मांग

Nagina MP Chandrashekhar Azad wrote to the Election Commission of India, calling the SIR process impractical and making seven-point demands.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 21 Nov, 2025 12:46 PM

लखनऊ, (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर वर्तमान चल रही SIR की प्रक्रिया को अव्यवहारिक करार देते हुए अपनी सात सूत्रीय मांगे रखी हैं।


नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, SIR की प्रक्रिया को अव्यवहारिक करार देते हुए रखी सात सूत्रीय मांग

मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित पत्र में चंद्रशेखर ने कहा है कि वह उनके संज्ञान में वर्तमान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान उत्पन्न हो रही व्यापक अव्यवस्थाएं, जमीनी स्तर पर लागू और व्यावहारिक नियम, बीएलओ/कर्मचारियों पर असामान्य मानसिक शारीरिक दबाव, आत्महत्या/मृत्यु की दुखद घटनाएं तथा आम मतदाताओं द्वारा झेली जा रही तमाम समस्याएं संज्ञान में लाना चाहते हैं। आयोग को लिखे पत्र में सांसद ने SIR की प्रक्रिया की समय सीमा को बढ़ाया जाने, 2003 के रिकॉर्ड की अनिवार्यता को तत्काल समाप्त किए जाने, शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस कार्य से मुक्त किए जाने, SIR के लिए पृथक प्रशिक्षित युवा/डेटा इंट्री स्टाफ की नियुक्ति किए जाने,  BLO की आत्महत्या/मौत की सभी घटनाओं की उच्च स्तरीय व स्वतंत्र जांच कराए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क और डिजिटल संसाधनों को तत्काल सुदृढ़ किए जाने और निर्वाचन प्रक्रिया को जनता और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित, सुलभ और मानवीय बनाए जाने की मांग की है।


नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, SIR की प्रक्रिया को अव्यवहारिक करार देते हुए रखी सात सूत्रीय मांग

सांसद का कहना है कि वर्तमान SIR प्रक्रिया ना तो तकनीकी रूप से सक्षम है, न व्यवहारिक, न मानवीय और न ही लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप है।


नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, SIR की प्रक्रिया को अव्यवहारिक करार देते हुए रखी सात सूत्रीय मांग

सांसद चंद्रशेखर ने भारत निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि वह इस गंभीर विषय पर शीघ्र समाधानात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.