सपा कार्यालय में सिख समुदाय की गूंज : सरदार के लुक में नज़र आए अखिलेश बोले - लिखकर रख लो 2027 में सपा की सरकार बनने जा रही है
Echo of Sikh community in SP office: Akhilesh seen in Sardar's look said - keep it in writing, SP government is going to be formed in 2027

IPN Live
Lucknow, 13 Sep, 2025 08:22 AMलखनऊ, (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में आज बड़ी संख्या में आए सिखों का सम्मेलन जोशखरोश के साथ सम्पन्न हुआ। सभागार ‘‘बोले सो निहाल, सतश्री अकाल‘‘ और ‘‘वाहे गुरू जी का खालसा, वाहे गुरू जी की फतेह‘‘ के नारों से गूंजता रहा। सिख समाज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भरोसा जताते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी सरकार और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने को अपनी इज्जत का सवाल बताया।
सम्मलेन की खास बात ये रही कि कार्यक्रम में सिख समाज के एक व्यक्ति द्वारा अखिलेश यादव के लिए लिखा और फिल्माया गया एक गाना भी वीडियो पर दिखाया गया जिसके तुरंत बाद अखिलेश यादव बोले - लिखकर रख लो 2027 में सपा की सरकार बनने जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन तेजिंदर सिंह विर्क रामपुर और सरदार कुलदीप सिंह भुल्लर पीलीभीत ने किया।
सिख सम्मेलन में मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने सिख समाज के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि सिख बहादुर कौम है। उन्होंने अपने परिश्रम से जोखिम उठाकर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। भारत की मिट्टी के लिए उनके बलिदान कभी भुलाये नहीं जा सकेंगे। कारोबार और कृषि के क्षेत्र में सिख समाज ने बहुत काम किए है। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में सिख समाज ने खेत में पसीना बहाकर कृषि का रिकॉर्ड विकास किया है। सिख समाज के सेवाभाव की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में लंगर की परम्परा उन्हीं की देन है। गुरु नानक देव जी का रास्ता जात पात की बुराई से अलग है। सिख समाज में नफरत का भाव नहीं है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा बुराइयों से भरी पड़ी हैं, उसकी पराजय तय है। इन दिनों सर्वत्र पीडीए की हवा बह रही है। भाजपा ने किसानों को अपमानित किया है। भाजपा मुनाफाखोर पार्टी है। समाजवादी सरकार में गन्ना किसानों की चिंता होती है। समाजवादी सरकार बनने पर किसान फंड बनाया जाएगा। किसान को परेशान नहीं होने देंगे। सिख समाज भरोसेमंद है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में ऐसी व्यवस्था होगी जिसमें किसान सीधा बाजार से जुड़ जाएगा। इसके लिए सरकार के सहयोग से मंडिया स्थापित होगी। जिनका संचालन स्वयं किसान करेंगे। विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बनेगा। किसानों के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित होगा। समाजवादी मानते है कि जब किसान खुशहाल होगा तभी भारत तरक्की कर सकेगा।
इस अवसर पर अखिलेश यादव को सिमरनजीत लाडी ने सिखों की शान पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। वहीं इसलिए मौके पर अखिलेश ने तेजेन्द्र सिंह बिर्क, दलजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, रमन कश्यप, साहब सिंह दुबदल तथा नानकमता कमेटी के निर्मल सिंह, गुरबाग सिंह आजाद, परविंदर सिंह तथा हरजिंदर सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल शामिल रहे।
No Previous Comments found.