अखिलेश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, योगी पर पलटवार कर बोले: कुछ लोग नींद से तो उठ जाते हैं लेकिन होश में नहीं आते

Akhilesh Yadav hoisted the national flag on Republic Day and, in a veiled attack on Yogi Adityanath, said: "Some people wake up from their sleep, but they don't come to their senses."

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 28 Jan, 2026 01:40 AM

लखनऊ, (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सभी को शुभकामनाएं दी। प्रदेश के अन्य जनपदों तथा प्रांतो में भी आज गणतंत्र दिवस पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

अखिलेश ने उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जहां सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी वहीं कहा कि आज हमें संकल्प लेना है कि देश को मजबूत और खुशहाल बनाना है। जिनकी कुर्बानी से देश को आजादी मिली भगत सिंह से लेकर गांधी जी तक ने अपना जीवन इसके लिए समर्पित किया था।

इस अवसर पर अखिलेश ने इशारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात का जवाद दे दिया और बोले कि कुछ लोग नींद से तो उठ जाते हैं लेकिन होश में नहीं आते। आँखे दिनभर बंद रहती है, जागकर भी मदहोश रहते है। आखिर किसको धोखा मिल रहा है?


अखिलेश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, योगी पर पलटवार कर बोले: कुछ लोग नींद से तो उठ जाते हैं लेकिन होश में नहीं आते

श्री यादव ने कहा कि संविधान हमें जो रास्ता दिखाता है उस पर हमें चलना है। सोचें कि आज देश की आजादी के बाद क्या स्थिति है? किसान की क्या हालत है। तमाम तरक्की के दावों के बावजूद महंगाई, बेरोजगारी के साथ लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं है।


अखिलेश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, योगी पर पलटवार कर बोले: कुछ लोग नींद से तो उठ जाते हैं लेकिन होश में नहीं आते

अन्तर्राष्ट्रीय स्थितियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में तमाम घटनाएं हो रही है। एक देश का राष्ट्रपति दूसरे देश के राष्ट्रपति का सपरिवार अपहरण कर लेता है। 4 साल से युद्ध चल रहा है। एक देश ने कहा जब हमारी जमीन की स्थिति साफ होगी तभी समझौता होगा। इसे आज नार्मल चीज मानकर हमें ऐसे में ही जिंदगी बसर करनी है।


अखिलेश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, योगी पर पलटवार कर बोले: कुछ लोग नींद से तो उठ जाते हैं लेकिन होश में नहीं आते

श्री यादव ने कहा कि आज हर तरफ प्रदूषण है। 70 नदियों के पानी को लाल प्वाइंट दिया गया है। इसमें यूरेनियम, आर्सेनिक, मर्करी घुला है। इंडस्ट्रियल वेस्ट का पानी नदियों में भेजा जा रहा है। यह बात शुद्ध पानी का कारोबार करने वाली कम्पनी बता रही है। ऐसे ही विज्ञापन है सोना रखवा दो, मुनाफा होगा। पीडीए पर बहुत अन्याय हो रहा है। अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एक प्राइवेट अस्पताल में जब पैसें को लेकर मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा था तब कुछ रकम देकर और कुछ डाक्टर से बात करने पर धनराशि माफ करवाकर उसे छुड़ाया जा सका। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े भी सच नहीं।

श्री यादव ने कहा कि बाहर से खाना सप्लाई करने वालों का सबसे बड़ा अंसगठित क्षेत्र बन गया है जिस पर सर्वाेच्च न्यायालय ने भी संज्ञान लिया है। किसान की आय दुगनी नहीं हुई, उसकी पैदावार से मुनाफा कमाने वाले पैदा हो गए है। उन्होंने कहा बाहर से हर चीज भारत में आ रही है। अमेरिका का नॉनवेज मिल्क प्रोडक्ट आया तो महिलाओं के व्रत का क्या होगा? उन्होंने कहा एक विदेशी कम्पनी के विज्ञापन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का दावा है। 


अखिलेश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, योगी पर पलटवार कर बोले: कुछ लोग नींद से तो उठ जाते हैं लेकिन होश में नहीं आते

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने मंदिर तोड़े है। पौराणिक धरोहरों को संरक्षण देने के बजाय तोड़ा जा रहा है। जिस दिन वोट पड़ेगा उनकी गिनती कहां होगी? एसआईआर के बहाने एनआरसी लाया जा रहा है। जिस संस्था को वोट बढ़ाने थे भाजपा सरकार चाहती है वोट कटे। वोट से नागरिकता तय होती है। मतदान से वंचित मतदाता की नागरिकता पर सवाल होगा।

गणतंत्र दिवस समारोह में आरके चौधरी सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.