अजय राय ने सीएम योगी को दी खुली चुनौती, बोले: अगर साहस है तो पत्रकारों को ले जाए और यह स्पष्ट करें कि अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियां नहीं तोड़ी गई

Ajay Rai issued an open challenge to CM Yogi, saying: If he has the courage, he should take journalists with him and clarify that the statues of Ahilyabai Holkar were not vandalized.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 19 Jan, 2026 12:19 AM

लखनऊ, (आईपीएन)। चाहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का मामला रहा हो या फिर माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियों को तोड़ने का। काशी की पौराणिकता एवं संस्कृति को नष्ट करने का कार्य कोई बाहरी नहीं कर रहा बल्कि दुर्भाग्य यह है कि यह उनके द्वारा किया जा रहा जो कभी कहते थे कि उन्हें माँ गंगा ने बुलाया है और आज वही माँ गंगा और काशी के सबसे बड़े दुश्मन हैं। यह कहना है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का। 

मणिकर्णिका घाट पर हुई तोड़-फोड़ एवं आस्था की प्रतीक माता अहिल्याबाई की मूर्ति को तोड़कर मलबे में फेंके जाने के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा पर हमला बोलते हुए श्री राय ने कहा कि 25 मई 2025 को भाजपा माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती मनाती है। पूरे देश में खूब सारे ईवेंट करती है, चाँदी के सिक्के जारी करती है ठीक 6 महीने बाद उन्हीं माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियों पर बुलडोजर चलवा देती है।  


अजय राय ने सीएम योगी को दी खुली चुनौती, बोले: अगर साहस है तो पत्रकारों को ले जाए और यह स्पष्ट करें कि अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियां नहीं तोड़ी गई

श्री राय ने कहा कि सच इतना कडवा है कि योगी सरकार अपनी गलती स्वीकारने के बजाए लोगों को डरा धमका रही है और उन पर एफआईआर करा रही है। योगी सच जानते हैं इसीलिए लीपापोती करने वाराणसी पहुंचे और उन्होंने कहा कि यह तस्वीरें एआई जनरेटेड हैं। श्री राय ने कहा कि मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूँ कि अगर उनमें साहस है तो वह सभी पत्रकार बन्धुओं को जहां तोड़-फोड़ हुई वहां ले जाए और यह स्पष्ट कर दें कि माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियां नहीं तोड़ी गई।

श्री राय ने कहा कि भाजपा का वास्तविक चरित्र आस्था नहीं व्यापार है यह लोग भावना में नहीं बल्कि ईवेंट में विश्वास रखते हैं। सच तो यह है कि यह लोग आस्था के व्यापारी हैं। कभी राम के नाम पर तो कभी शिव के नाम पर और कभी माता अहिल्या बाई के नाम पर। लेकिन सच यह है कि प्रभु राम के नाम पर बने ट्रस्ट में किस कदर घोटाला हुआ यह किसी से छुपा नहीं है। एक साल में राम पथ में दरारें पड़ गई। एक साल में मंदिर में पानी चूने लगा। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने के नाम पर बहुत सारे प्राचीन शिवलिगों को तोड़ दिया गया और आज यही माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियों के साथ दोहराया जा रहा है।


अजय राय ने सीएम योगी को दी खुली चुनौती, बोले: अगर साहस है तो पत्रकारों को ले जाए और यह स्पष्ट करें कि अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियां नहीं तोड़ी गई

वार्ता में श्री राय ने तोड़-फोड़ के वीडियो दिखाए एवं एक वीडियो भाजपा मंत्री का भी दिखाया गया जिसमें वह स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि वहां मूर्तियाँ तोड़ी गई हैं। श्री राय ने अहिल्याबाई बाई होल्कर ट्रस्ट का पत्र दिखाते हुए कहा कि इस पत्र में माता अहिल्याबाई के परिवार से जुड़े लोगों ने भी ना सिर्फ इस बात तस्दीक की ना सिर्फ मूर्तियाँ तोड़ी गई हैं बल्कि तस्वीरें भी मीडिया के साथ साझा की हैं।

श्री राय ने कहा कि हम इस निरंकुश सरकार से पूछते हैं कि क्या माता अहिल्याबाई के परिवार के लोग जो पहले ही दिन से इस संवेदनहीन घटना का विरोध कर रहे थे, बकायदा तस्वीरें जारी की उन्होंने, क्या उन पर पर भी एफआईआर होगी? क्या यशवंत राव होल्कर पर भी एफआईआर होगी?

श्री राय ने कहा कि यह डरी सहमी योगी सरकार पुलिस को सामने रखकर तानाशाही पर उतरी है। गलतियाँ स्वयं करती है और एफआईआर का डर दिखाकर सच को दबाना चाहती है। लेकिन हम ना गलत सहेंगे और नहीं सच कहना बंद करेंगे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.