उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटा, सैलाब में बह गए कई घर
Cloud burst in Dharali village of Uttarakhand, many houses were washed away in the flood

IPN Live
Lucknow, 5 Aug, 2025 05:04 PMउत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटा, सैलाब में बह गए कई घर
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटा, चार लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग गायब
उत्तरकाशी: प्ज्ठच् की तीन टीमों को धराली भेजा जा रहा, 15-20 लोगों को अबतक रेस्क्यू किया गया
उत्तरकाशी हादसे को लेकर अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम से बात की
उत्तरकाशी में धराली गांव में फटा बादल, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- 01374222126, 222722
पीएम मोदी ने धराली हादसे पर दुख जताया, पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई
उत्तराखंड, (आईपीएन)। उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ी तबाही सामने आई है। यहां धराली खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में ये नुकसान हुआ है। आर्मी, पुलिस और एसडीआरएफ टीम को भटवाड़ी रवाना किया गया है। धराली गांव के ऊपर बादल फटने से धराली मार्केट के साथ पूरा गांव चपेट में आया है। इसमें 50 से 60 लोगों के लापता होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के धराली गांव में ये तबाही हुई है। यहां बादल फटने से अचानक नदी किनारे बड़ा सैलाब आया.इससे नदी किनारे बने मकान माचिस की तीलियों की तरह बह गए। उत्तरकाशी हादसे को लेकर अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम से बात की। उधर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर- 01374222126, 222722 जारी किया है। पीएम मोदी ने धराली हादसे पर दुख जताया, पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई।
No Previous Comments found.